logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, बारिश ने दी गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को बारिश हुई जिसके बाद मौसम अच्छा हो गया है और तापमान में काफी कमी आई है।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

दिल्ली और पूरे एनसीआर में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मौसम अचानक बदल गया। आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया।


गुरुग्राम में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने शहर को और खुशनुमा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही थी।

 

यह भी पढ़ेंः गर्मी से बेहाल कई राज्य, दिल्ली-NCR में 25 जून से बदल सकता है मौसम

NCR में भी बारिश

नोएडा और गाजियाबाद में दोपहर को तेज हवाओं और बिजली कड़कने के बाद बारिश शुरू हुई। फरीदाबाद में भी मौसम के अचानक बदले मिजाज ने माहौल को सुहावना बना दिया। बुलंदशहर में भी तेज बारिश हुई। तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। पूरे हफ्ते मौसम सुहाना रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।

एक दिन पहले थी गर्मी

सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर में उमस और हल्की धूप ने लोगों को परेशान किया, लेकिन तेज लू की तुलना में दिन कुछ राहत भरा था। नोएडा में सोमवार को घने बादलों ने गर्मी का अहसास कम किया। वहां अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 29.1 डिग्री रहा। 69 प्रतिशत नमी की वजह से उमस ज्यादा नहीं रही।

 

यह भी पढ़ेंः गला कटा, शरीर पर चोट के निशान, हरियाणवी मॉडल शीतल की लाश नहर से बरामद

लोगों के चेहरे पर मुस्कान

पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान 7 से 8 डिग्री कम होने से लोगों को काफी राहत मिली। बारिश और ठंडी हवाओं ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे गर्मी से और राहत मिलेगी।

 

Related Topic:#Rains#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap