logo

ट्रेंडिंग:

दिल्लीः पुराने वाहन की बंद होगी एंट्री, CM ने बताया कैसे ट्रैक करेंगे

बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली में पुराने वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएंगी। इसके लिए उन्होंने कुछ कदम उठाने को कहा है।

Rekha Gupta। Photo Credit: X/@CMODelhi

रेखा गुप्ता । Photo Credit: X/@CMODelhi

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में उन्हीं वाहनों को आने की अनुमति होगी जो बीएस6, सीएनजी या ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी समस्या से निपट सकते हैं। हम दिल्ली के सभी एंट्री प्वाइंट पर ANPR यानी कि ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन रिकग्निशन कैमरे लगाएंगे, जो पुराने वाहनों की पहचान कर सकेंगे। जैसे ही कोई वाहन इन कैमरों की रेंज में आएगा, यह पता चल जाएगा कि यह वाहन पुराना है और प्रदूषण फैला रहा है, तो इसे तुरंत ट्रेस करके रोक दिया जाएगा। ये कैमरे सभी पेट्रोल पंपों पर भी लगाए जाएंगे और हम पुराने वाहनों को पकड़ सकेंगे।’

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएस6, सीएनजी और ईवी वाहन ही कम प्रदूषण फैलाते हैं, इसलिए इन वाहनों को ही दिल्ली में आने की अनुमति होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस पहल में हिस्सा लें और प्रदूषण को कम करने में मदद करें।

 

यह भी पढ़ेंः 'ट्रंप ने फोन करके कहा- नरेंदर, सरेंडर...', राहुल गांधी ने कसा तंज

 

पुराने वाहनों को ट्रैक किया जाएगा

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है और इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ये कैमरे न केवल पुराने वाहनों को रोकेंगे, बल्कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को भी ट्रैक करेंगे, ताकि दिल्ली की हवा को साफ रखा जा सके।

 

 

पुराने वाहनों का रखा जाएगा डेटा

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सभी पुराने वाहनों का डेटा रखा जाएगा। दिल्ली सरकार दिल्ली के बाहर के वाहनों को व्हाट्सएप मैसेज और एसएमएस के जरिए चेतावनी देगी कि उनका वाहन पुराना हो रहा है और इसे जांचने की जरूरत है।

 

यह पहल दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि सभी को मिलकर इस पहल को सफल बनाना होगा, ताकि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से जल्दी निपटा जा सके।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap