दिल्ली पुलिस की वैन चाय की दुकान में घुसने के मामले में आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगजीवन और कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके बाद दोनों पुलिस वालों के खिलाफ मेडिकल एग्जामिनेशन भी करवाया जाएगा।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक वैन एक टी स्टॉल में घुस गई थी जिसकी वजह से चाय बेचने वाले शख्स की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से एक्सेलेरेटर पर पैर रख दिया जिसकी वजह से वाहन पर कंट्रोल खत्म हो गया इसकी वजह से पंचकुइंया रोड पर चाय की दुकान चलाने वाले घनश्याम तिवारी की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: फॉर्म भरने के पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पिता की कर दी हत्या
अचानक घुसी कार
सूत्रों के मुताबिक पुलिस वाहन अचानक से रोड के किनारे चाय के स्टॉल में घुस गया जिसकी वजह से घनश्याम तिवारी को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगजीवन और कॉन्सटेबल किमेश की सस्पेंड कर दिया गया।
नशे में होने का दावा
सूचना के मुताबिक चाय बेचने वाले व्यक्ति दिव्यांग थे। चश्मदीदों का कहना है कि वह व्यक्ति उस वक्त सो रहा था तभी पुलिस की वैन दुकान के अंदर घुस गई। खबरों के मुताबिक एक चश्मदीद पंडित बाबू तिवारी ने कहा कि ऐसा लग रहा था वाहन चलाने वाले व्यक्ति ने नशा कर रखा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीआर वैन के अंदर शराब की बोतलें मिली थीं।
यह भी पढ़ें-- 67 का प्रेमी, 69 की मंगेतर और सुपारी, लुधियाना NRI मर्डर केस है क्या?