logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में फिर खतरनाक हुई हवा, GRAP-3 लागू, क्या पड़ेगा फर्क?

दिल्ला में हवा एक बार फिर से ‘गंभीर’ स्थित में पहुंच गई है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है।

air pollution

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को लेवल बढ़ने से दिल्ली फिर से 'गंभीर' एयर क्वालिटी ज़ोन में चली गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज III की पाबंदियां फिर से लागू कर दीं।

 

एक ऑफिशियल प्रेस अपडेट के अनुसार, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), जो शुक्रवार को शाम 4 बजे 349 था, रात भर में तेज़ी से बढ़ा और शनिवार सुबह 10 बजे 401 रिकॉर्ड किया गया। ऐसा धीमी हवा की गति, स्थिर मौसमी परिस्थितियों और खराब मौसम की वजह से हुआ, जिससे प्रदूषक तत्व ठीक से फैल नहीं पाए।

 

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से हर दिन 5496 मौतों का दावा, सरकार बोली- कोई पक्का डेटा नहीं

कार्रवाई तेज करने का निर्देश

इसके जवाब में, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कहा कि उसकी GRAP सब-कमेटी ने पूरे NCR में तुरंत प्रभाव से स्टेज III (‘गंभीर’ AQI: 401–450) के तहत सभी उपायों को लागू करने का फैसला किया है। ये कदम स्टेज I और II के तहत पहले से लागू पाबंदियों के अलावा होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और लागू करने वाली एजेंसियों को भी स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए निवारक कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया है।

 

शनिवार सुबह राजधानी में धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और परेशानी बढ़ गई।

GRAP 3 के तहत क्या बैन है-

  • गैर-ज़रूरी निर्माण और तोड़फोड़: मिट्टी का काम, पाइलिंग, खुली खुदाई, वेल्डिंग, पेंटिंग, प्लास्टरिंग, टाइल/फ्लोरिंग का काम, RMC प्लांट।
  • कच्ची सड़कों पर सीमेंट, रेत और फ्लाई-ऐश जैसे कंस्ट्रक्शन मटीरियल का ट्रांसपोर्टेशन। स्टोन क्रशर, ईंट भट्टे और माइनिंग एक्टिविटीज़।
  • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल चार-पहिया वाहन; गैर-ज़रूरी डीज़ल से चलने वाले मीडियम मालवाहक वाहन; इंटर-स्टेट डीज़ल बसें जो CNG, बिजली या BS-VI स्टैंडर्ड पर नहीं चलती हैं।
  • बिना मंज़ूरी वाले फ्यूल का इस्तेमाल करने वाली इंडस्ट्रीज़।

GRAP 3 के तहत किस चीज़ की अनुमति है-

  • ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट: मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट, हाईवे, रक्षा, हेल्थकेयर, सैनिटेशन प्रोजेक्ट।
  • सख्त धूल नियंत्रण और कचरा प्रबंधन के साथ ज़रूरी प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम।
  • दिव्यांग व्यक्ति छूट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • ग्रेड 5 तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट और हाइब्रिड/ऑनलाइन स्कूल क्लास का इस्तेमाल।

किस एरिया में स्थिति खराब?

वज़ीरपुर में सबसे खराब हवा की क्वालिटी दर्ज की गई, जिसका AQI 445 था, इसके बाद विवेक विहार (444), जहांगीरपुरी (442), आनंद विहार (439) और अशोक विहार और रोहिणी (दोनों 437) थे।

 

अन्य गंभीर रूप से प्रदूषित इलाकों में नरेला (432), प्रतापगंज (431), मुंडका (430) और बवाना, ITO और नेहरू नगर (सभी 429) शामिल थे। चांदनी चौक, पंजाबी बाग, सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में भी AQI रीडिंग 420 से ऊपर चली गई, जबकि बुराड़ी क्रॉसिंग, RK पुरम, नॉर्थ कैंपस और ओखला फेज II 'बहुत खराब' से 'गंभीर' रेंज में बने रहे।

 

यह भी पढ़ें: जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?

UP के शहरों में भी स्थिति ठीक नहीं

CPCB के नियमों के तहत, 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है और इमरजेंसी कंट्रोल उपायों की ज़रूरत पड़ती है।

खराब हवा की क्वॉलिटी सिर्फ़ दिल्ली तक ही सीमित नहीं थी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रहा। नोएडा सेक्टर 125 और सेक्टर 116 में AQI रीडिंग 448 के साथ हवा 'गंभीर' पाई गई।

 

लखनऊ में AQI 242 ('खराब') के साथ स्थिति थोड़ी बेहतर थी, जबकि कानपुर और प्रयागराज में 'मध्यम' स्तर दर्ज किया गया और मुरादाबाद 'खराब' श्रेणी में रहा। बुलंदशहर, अयोध्या और मैनपुरी जैसे शहरों में घने कोहरे और धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम हो गई, जहां लोगों को ठंड और धुंध से बचने के लिए अलाव जलाते देखा गया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap