दिल्ली की महिलाओं के लिए भाई दूज के मौके पर एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) जल्द ही महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए 'सहेली स्मार्ट कार्ड' लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार्ड से दिल्ली सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा और आसान हो जाएगी। अभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए जीरो वैल्यू का पिंक टिकट लेना पड़ता है, जो कई बार असुविधाजनक होता है। सहेली स्मार्ट कार्ड इस झंझट को खत्म कर देगा। यह कार्ड दिल्ली की निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए आजीवन वैध होगा, जिससे वे बिना किसी समय या उपयोग की पाबंदी के बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।
परिवहन विभाग के अनुसार, इस योजना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ज्यादातर बसों में कार्ड-रीडिंग मशीनें लगाई जा चुकी हैं, और बैकएंड इंटीग्रेशन का काम भी पूरा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मंजूरी मिलते ही, संभवतः दिवाली के बाद और भाई दूज के अवसर पर, यह कार्ड लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार्ड 2019 में शुरू हुई मुफ्त बस यात्रा योजना का डिजिटल संस्करण है, जिसे भाई दूज के मौके पर ही लागू किया गया था। उस समय पिंक पेपर टिकट की शुरुआत हुई थी, जिसे अब यह स्मार्ट कार्ड पूरी तरह से बदल देगा।
यह भी पढ़ें-- बेटे के बालिग होने से एक दिन पहले ही बाप ने उसी से करा दिया मर्डर
सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे काम करेगा?
सहेली स्मार्ट कार्ड एक स्थायी यात्रा पास की तरह काम करेगा। यह दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्ड को बस में लगी मशीन पर टैप करने पर यात्रा स्टार्ट हो जाएगी, जिससे पेपर टिकट की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह सुविधा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगी।
यह भी पढ़ें-- 17 लड़कियों के साथ चैतन्यानंद ने क्या-क्या किया? FIR में सामने आया सच
कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया
सहेली स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए महिलाओं को DTC के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, एक नामित बैंक द्वारा पूर्ण KYC सत्यापन के बाद ही कार्ड जारी किया जाएगा। DTC ने स्पष्ट किया है कि कार्ड काउंटरों पर उपलब्ध नहीं होंगे। यह डिजिटल प्रणाली DTC के ऑटोमैटिक किराया कलेक्शन सिस्टम से जुड़ी होगी, जिससे यात्रा और सुगम हो जाएगी।