logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-बेंगलुरु के 80 स्कूलों में हड़कंप, बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए

दिल्ली के 45 और बेंगलुरु के 40 से ज्यादा स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

delhi school

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

राजधानी दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शुक्रवार को स्कूलों में हड़कंप मच गयादोनों शहरों के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए हैं दिल्ली में 45 और बेंगलुरु में 40 से ज्यादा स्कूलों में ऐसे ईमेल भेजे गए हैं। गनीमत रही कि यह धमकियां फर्जी ही निकलीं

 

अब तक दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल आ रहे थे। इस हफ्ते में चार बार 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली और बेंगलुरु के स्कूलों को भेजे गए ईमेल में एक ही तरह की धमकी लिखी गई है।

किन स्कूलों को भेजी गई धमकी?

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पीतमपुरा स्थित मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल; द्वारका स्थित छह स्कूलों - सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, डीआईएस एज स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और ला पेटीट मोंटेसरी; पश्चिम विहार स्थित रिचमंड स्कूल और दून पब्लिक स्कूल; रोहिणी स्थित छह स्कूलों - सेक्टर 3 स्थित एमआरजी स्कूल, सेक्टर 24 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, सॉवरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 स्थित दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और द हेरिटेज स्कूल; दक्षिण दिल्ली स्थित समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

 

इनके अलावा, स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल, संगम विहार स्थित हमदर्द पब्लिक स्कूल, राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शालीमार बाग स्थित नॉर्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल, विकास पुरी स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, जनकपुरी स्थित मीरा नर्सरी स्कूल, प्रूडेंस स्कूल, सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल, मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, तिलक लेन स्थित मेटर देई स्कूल शामिल हैं।

 

पालम स्थित दिल्ली जैन पब्लिक स्कूल, जूनियर दिल्ली स्कूल, आर.के.पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश और वसंत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी स्थित द ब्रिटिश स्कूल, बवाना स्थित दिल्ली सिटी स्कूल, प्रसाद नगर स्थित फेथ एकेडमी, साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, राजौरी गार्डन स्थित कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल, बिग फेदर इंटरनेशनल स्कूल, अशोक विहार स्थित कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

गातार भेजी जा रही हैं धमकियां

दिल्ली के स्कूलों को लगातार ऐसी धमकियां भेजी जा रहीं हैं। इस हफ्ते 50 से ज्यादा स्कूल और एक कॉलेज को बम की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। गनीमत रही कि यह धमकियां फर्जी साबित हुईं। बेंगलुरु के स्कूलों को भी धमकी वाले ईमेल आए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- पहलगाम अटैकः अमेरिका ने भी TRF को माना आतंकी संगठन, भारत की बड़ी जीत

दिल्ली के स्कूलों को कब-कब भेजी गई धमकी?

  • 14 जुलाईः चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल, द्वारका सेक्टर 16 से CRPF पब्लिक स्कूल, रोहिणी के CRPF स्कूल को ईमेल किया गया।
  • 15 जुलाईः दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका सेक्टर 19 स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया।
  • 16 जुलाईः द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को धमकी दी गई।
  • 18 जुलाईः पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 45 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है। इनमें द्वारका और रोहिणी के 6-6 स्कूल शामिल हैं।

कौन भेज रहा यह धमकी वाले ईमेल?

स्कूलों को बम की धमकी कौन भेज रहा है? इसकी फिलहाल जांच चल रही है। हालांकि, मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को मेल करने वाला 12 साल का छात्र था, जिसने मजाक-मजाक में यह मेल किया था।

 

डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया था कि जब साइबर क्राइम यूनिट ने ईमेल के सोर्स की जांच की तो पता चला कि यह ईमेल 12 साल के बच्चे की तरफ से भेजा गया था, जो 8वीं का छात्र है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मजाक में यह ईमेल भेजा था।

 

यह भी पढ़ें-- असम के हाथ लग गया खजाना? समझें कैसे रातोरात बदल गई किस्मत

'मैं आपको दुनिया से मिटा दूंगा'

पुलिस ने बताया कि धमकी वाले ईमेल में लिखा जा रहा है- 'हैलो। मैंने स्कूल की क्लासरूम में कई विस्फोटक (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। काले प्लास्टिक के थैलों में इन्हें छिपाया गया है। मैं आपमें से हर किसी को इस दुनिया से मिटा दूंगा। कोई जिंदा नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो मुझे बहुत हंसी आएगी, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल आ रहे हैं और उन्हें बच्चों के क्षत-विक्षत शरीर दिखाई दे रहे हैं'

 

ईमेल में आगे लिखा है, 'मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मैं इस खबर के बाद आत्महत्या कर लूंगा। अपना गला और कलाई काट लूंगा। मुझे कभी भी सही मायने में मदद नहीं मिली। किसी ने कभी परवाह नहीं की और कोई कभी परवाह नहीं करेगा'

 

इससे पहले जब सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल भेजे गए थे, वह 'रोडकिल' और 'बेन्जी' नाम से भेजे गए थे। 'रोडकिल' और 'बेन्जी', दोनों ही काल्पनिक किरदार हैं, जो अक्सर किसी फिल्म, वेब सीरीज या गेम में दिखते हैं। 'रोडकिल' एक ब्रिटिश पॉलिटिकल थ्रिलर टीवी सीरज है। ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया स्लैंग में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, 'बेन्जी' एक डॉग कैरेक्टर है जो 1970 के दशक की हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया था।

 

पुलिस ने बताया कि जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी भरा ईमेल आने के बाद स्कूलों में पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड पहुंचकर जांच करती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap