राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल लगातार भेजे जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए हैं। मौके पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल आए हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों को ऐसे ईमेल भेजे गए हैं। अब तक इस मामले में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
सोमवार को ही राजधानी दिल्ली के 32 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इनमें द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल था। जांच में पता चला था कि धमकी भरे ईमेल भेजने वाला 'द टेरराइजर्स 111 ग्रुप' था। उसने धमकी भरे ईमेल में क्रिप्टोकरंसी में 5 हजार डॉलर की मांग की थी। साथ ही स्कूलों के आईटी सिस्टम को हैक करने और बिल्डिंग में पाइप बम लगाने की धमकी भी दी गई थी।
दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने का सिलसिला लगातार बढ़ गया है। पिछले महीने दिल्ली के सैकड़ों स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। यह सारी धमकियां फर्जी साबित हुई थीं। पिछले महीने लगातार 4 दिन तक दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी।
पिछले महीनों को स्कूलों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा था, 'मैंने स्कूल की क्लासरूम में कई विस्फोटक (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। काले प्लास्टिक के थैलों में इन्हें छिपाया गया है। मैं आपमें से हर किसी को इस दुनिया से मिटा दूंगा। कोई जिंदा नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो मुझे बहुत हंसी आएगी, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल आ रहे हैं और उन्हें बच्चों के क्षत-विक्षत शरीर दिखाई दे रहे हैं।'
धमकी मिलन के बाद जांच में कुछ भी संदिग्ध भी नहीं मिला। धमकी भरा ईमेल आने के बाद स्कूलों में पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड पहुंचकर जांच करती है।