logo

ट्रेंडिंग:

'बांग्लादेश जैसा हाल न हो..', कांकेर का उदाहरण देकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है ताकि भारत में बांग्लादेश वाली स्थिति न पैदा हो।

Dhirendra Krishna Shastri

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। (Photo Credit: Bageshwar Dham)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि अगर हिंदू भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति को नहीं देखना चाहता है तो यह समय है एक होने का। उन्होंने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं यही सबसे उचित समय है हिंदुओं के एकजुट होने का।

 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू अभी भी एकजुट नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं है जब भारत और छत्तीसगढ़ में बांग्लादेश वाली स्थिति देखने को मिलेगी। भारत को हिदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाएगा तब तक यह यात्रा जारी रहेगी।

 

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, शेख हसीना की अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर लग गया बैन

कांकेर में हुआ था बवाल

कांकेर की घटना का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ लेकिन हिंदुओं ने एकता दिखाई उसके लिए साधुवाद। कांकेर में 17 दिसंबर को एक धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था।

 

 

घटना के बाद दो पक्षों में तोड़फोड़, आगजनी की घटना हुई। इसके बाद प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी थी।

 

यह भी पढ़ेंः कभी हुई उम्रकैद, अब बंपर स्वागत, क्या है बांग्लादेश के तारिक रहमान की कहानी?

बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या

बांग्लादेश में कुछ दिन पहले एक हिंदू व्यक्ति दीपू दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। भारत में भी यह बातें उठने लगीं की बांग्लादेश में हिंदुओ का लगातार नरसंहार किया जा रहा है। बुधवार को भी एक व्यक्ति स्याम मजूमदार की किसी ने पेट्रोल बम फेंककर हत्या कर दी थी। धीरेंद्र शास्त्री संभवतः इसी का जिक्र कर रहे थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap