logo

ट्रेंडिंग:

अस्पताल में मरा नवजात, सिर खा गए कुत्ते, तस्वीरें वायरल

कुत्ते अस्पताल में नवजात का सिर खाते नजर आ रहे हैं। ललितपुर मेडिकल कॉलेज में हुई इस वारदात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Representative Image

AI Generated Image. (Photo Credit: Meta AI)

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक नवजात बच्चे का सिर काट-काटकर कुत्ते खा गए। कुत्ते बच्चे को नोचते नजर आ रहे हैं। ललितपुर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कुत्ते बच्चे का शव नोचते नजर आ रहे हैं। 

अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर बच्चे के घरवालों को ही जिम्मेदार ठहराया है। अस्पताल ने कहा है कि घरवालों की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है। बच्चा जिला महिला अस्पताल में रविवार को हुआ था। जन्म के समय उसका वजन बेहद कम था, जिसकी वजह से उसे स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNUC) में एडमिट कराया गया था। 

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?
अस्पताल की चीफ मेडिकल अधिकारी (CMO) ने कहा,'बच्चा जन्म के समय ही बेहद कमजोर था। उसका सिर पूरी तरह से विकसित नहीं था। उसकी रीढ़ की हड्डी विकसित नहीं हुई थी और वजन 1.3 किलोग्राम था। वह जिंदा था और उसका हार्ट रेट 80 पीट पर मिनट थी। हमें लग रहा था कि बच्चा जिंदा नहीं बचेगा।'

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, CM योगी ने जताया दुख

 

बच्चे की रविवार शाम ही मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बच्चे की लाश को परिजनों को सौंप दिया था। CMO ने कहा कि बच्चे की लाश उसकी चाची को सौंप दी गई थी। उसकी चाची ने अपना अंगूठा भी कागजात पर लगाया है। 

'नवजात का सिर खा गए कुत्ते'
मंगलवार दोपहर को अस्पताल प्रशासन को सूचना मिली कि कुत्ते का हमला हुआ है। जांच में यह सामने आया कि बच्चा का सिर नहीं था, सिर्फ धड़ ही जमीन पर मिला है। अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि परिवार ने बच्चे की लाश छोड़ दी थी। 

यह भी पढ़ें: 5 साल जेल, 10 लाख जुर्माना... समय-रणवीर पर क्या-क्या एक्शन हो सकता है?

 

CMO ने कहा, 'हमें लगता है कि लाश को परिजन प्लास्टिक में डालकर फेंक दिए थे। बच्चे पर हॉस्पिटल का टैग लगा था, जिससे पहचान हो सकी।' जैसे ही पुलिस को सूचना मिली लाश को हटा दिया गया।

प्रशासन ने बनाई जांच समिति

ललितपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डी. नाथ ने जांच के लिए एक समिति बनाई है। 4 डॉक्टरों की एक टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी। पहले भी इस अस्पताल में लापरवाही की खबरें सामने आ चुकी हैं। बच्चे के घरवालों के बयान अभी तक सामने नहीं आए हैं। 

नोट: वीडियो और तस्वीरें भयावह हैं, जिन्हें हम आपको दिखा नहीं सकते हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap