महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई के दक्षिण हिस्से से 3 दिसंबर की शाम सैर के दौरान एक 79 साल की बुजुर्ग महिला अचानक लापता हो गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि महिला के गले में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ था। इसकी मदद से पोते ने 8 दिसंबर को उन्हें ढूंढ लिया। महिला के गले में चैन में पोते ने जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था। इस कारण महिला को ढूंढना आसान हो गया। वह बाद में एक अस्पताल में मिलीं।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर को सेवरी इलाके में एक दोपहिया वाहन ने सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को टक्कर मार दी थी। इसके बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें नगर निगम के अस्पताल केईएम हॉस्पिटल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- युवाओं पर फोकस, इंडस्ट्री पर जोर; बिहार विकास के लिए सरकार क्या कर रही?
कैसे मिली महिला
महिला शाम को अपने घर से सेवरी इलाके में टहलने निकली थीं। उसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में चोट लगी और वह वहीं बेहोश होकर गिर गईं। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो परिवार वाले चिंतित हो गए। उनके पोते मोहम्मद वसीम अयूब मुल्ला ने उनके हार में लगे जीपीएस उपकरण को एक्टिव किया, जिसके बाद उनका पता लगाना आसान हो गया।
ट्रैकर से पता चला कि महिला सेवरी से करीब पांच किलोमीटर दूर परेल इलाके के केईएम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह जानकारी मिलने के बाद वसीम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तुरंत अस्पताल पहुँच गए।
यह भी पढ़ें- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, JDU सांसद और विधायक से मांगी रंगदारी
डॉक्टरों ने बताया कि महिला के सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें जे.जे. अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं हुआ है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परिवार इस बात से खुश है कि पोते की समझदारी से महिला जल्दी मिल गई और अब वह सुरक्षित है। वसीम मुल्ला नालासोपारा में एक निजी कंपनी में काम करता है।