logo

ट्रेंडिंग:

2 लाख कैश, फोन लेकर भागी; महिला इंस्पेक्टर पर चोरी का आरोप, CCTV में हुई कैद

भोपाल में एक महिला इंस्पेक्टर पर अपनी दोस्त के घर से 2 लाख रुपये और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला इंस्पेक्टर पर चोरी का आरोप लगा है। आरोपी अपनी दोस्त के घर से 2 लाख रुपये कैश और एक मोबाइल लेकर भाग गईचोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

 

कल्पना रघुवंशी पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर हैंउन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दोस्त प्रमिला तिवारी के घर से चोरी की है। जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस फोर्स के ऊपर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें- ससुर से रिश्ते, पति से झगड़े पर क्या बोलीं DG मुस्तफा की बहू जैनब अख्तर?

पूरा मामला

शिकायतकर्ता प्रमिला तिवारी ने आरोप लगाया है कि वह अपना फोन चार्ज में लगा कर  नहाने चली गई थी। उसी दौरान कल्पना उनके घर पहुंची। आरोपी ने चार्ज में लगा फोन निकाल लिया और दोस्त के पर्स में रखा 2 लाख रुपये कैश लेकर चली गई। इस दौरान उनके घर में उनकी बेटी थी पर वह कमरे में थी।

 

जब वह बाथरूम से बाहर निकली तो उसने अपना फोन चेक किया जो घर में नहीं था। फिर उसने पर्स चेक किया उसमें से भी रुपये गायब थे। बाद में उसने अपने घर में लगा CCTV का फुटेज चेक किया जिसमें उसने देखा कि कल्पना घर में घुसते हुए और बाहर निकलते हुए दिखी। महिला तुरंत पुलिस के पास गई और फिर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दी जानकारी

CCTV फुटेज के आधार पर कल्पना के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। आरोपी अधिकारी तब से फरार है। उन्हें ढूंढने के लिए कई सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं। ADSP बिट्टू शर्मा ने कहा, 'चोरी किया फोन बरामद कर लिया गया है जो आरोपी के घर से ही मिला। वह फुटेज में दिख रही है।' चोरी किया गया कैश अभी तक नहीं मिला है। 

 

यह भी पढ़ें- 35 लाख के भैंसे का नाम 'युवराज', वजन 800 किलो, पुष्कर मेले में बना स्टार

विभागीय जांच जारी

कल्पना स्पेशल ब्रांच कैडर से एसआई पद पर भर्ती हुई थीं। प्रमोशन के बाद उन्हें  इंस्पेक्टर और फिर कार्यवाहक DSP  बनाया गया। करीब डेढ़ साल ड्यूटी से गायब रहने पर उन्हें चार्जशीट दी गई। कार्यवाहक पद से रिवर्ट कर वर्तमान में इंस्पेक्टर बनाया गया। अब चोरी के मामले में विभागीय जांच जारी है। अगर आरोप सिद्ध हो जाए तो सस्पेंड हो सकती है। विभाग ने बताया कि कार्यवाहक प्रमोशन की शर्त का उल्लंघन होने के कारण उनका डिमोशन किया गया था।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap