logo

ट्रेंडिंग:

BJP नेता राम कदम की भीषण प्रतिज्ञा, अब 4 साल बाद कटवाए बाल; वजह जान लीजिए

बीजेपी नेता राम कदम ने घाटकोपर में पानी की समस्या को हल करने के अपने संकल्प के चार साल पूरे होने पर आज अपने बाल कटवा लिए।

Ram Kadam hair cut

बीजेपी नेता राम कदम। Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र बीजेपी ने पुराने नेता राम कदम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार सुर्खियों में आने की वजह कोई राजनीति नहीं, उन्होंने चार साल बात अपने बाल कटवाए हैं। दरअसल, राम कदम ने चार साल पहले बाल ना कटवाने की प्रतिज्ञा की थी। उन्होंने यह प्रतिज्ञा अपने विधानसभा घाटकोपर के लोगों के लिए ली थी। अब उनकी प्रतिज्ञा पूरी हो गई है। प्रतिज्ञा पूरी होने पर राम कदम ने चार साल बाद अपने बाल कटवा लिए हैं। बाल कटवाते हुए राम कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

राम कदम का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने लंबे बालों को कटवाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि राम कदम मुंबई की घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। घाटकोपर विधानसभा में कई इलाके पहाड़ी हैं, जिससे वहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता था। आज से चार साल पहले राम कदम ने तब प्रतिज्ञा ली थी- 'तब तक बाल नहीं कटवाउंगा जब तक घाटकोपर के पहाड़ी इलाकों को पानी नहीं मिल जाता।'

 

यह भी पढ़ें: नायब सैनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई अविश्वास प्रस्ताव, कल होगी चर्चा

पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्‍या हल

ऐसे में राम कदम के आंदोलन और संघर्ष के बाद अब घाटकोपर के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्‍या हल हो गई है और लोगों को पानी मिलने लगा है। यही वजह है कि उन्होंने अपने बाल कटवा लिए हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में किराया लेने गई महिला का शव बैग में मिला, किराएदार गिरफ्तार

राम कदम ने क्या कहा?

बाल कटवाने के बाद राम कदम ने कहा, 'पांच साल पहले पहाड़ी इलाके में पानी पहुंचाने के लिए मैंने अध्ययन किया। आज मुझे खुशी है कि 2 करोड़ 7 लाख लीटर पानी को संभालने वाली पानी की टंकियां यहां बनने जा रही हैं। इसके लिए काम शुरू हो गया है। इसके लिए भांडुप से अलग से 3 फीट चौड़ी और चार किलोमीटर लंबी पाइपलाईन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। इसका 90 फीसदी काम हो गया है। यह पानी का मॉडल पूरे देश में कॉपी किया जा सकता है। सांसद और विधायक इसका अध्ययन करें.. इसका फायदा होगा।'

 

Related Topic:#Maharashtra News#BJP

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap