logo

ट्रेंडिंग:

गाजियाबाद में किराया लेने गई महिला का शव बैग में मिला, किराएदार गिरफ्तार

UP के गाजियाबाद में किराया वसूलने गई एक महिला का शव एक बैग से बरामद हुआ। इस केस में किराएदारों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक फ्लैट से 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला अपने फ्लैट में रह रहे किराएदारों से किराया वसूलने गई थी। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले किराएदारों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ही फ्लैट से एक बैग बरामद हुआ जिसमें महिला के शव को पैक कर दिया गया था।

 

पुलिस के अनुसार, राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा चिमेरा बिल्डिंग में बुधवार (17 दिसंबर) को महिला की हत्या की गई थी। उसका शव किराएदार के फ्लैट में रखे एक बैग से मिला। मामले में पुलिस ने संदिग्ध किराएदार जोड़े को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को इसकी सूचना बुधवार रात करीब 11:15 बजे मिली, जिसके बाद बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर स्थित किराए के फ्लैट की तलाशी ली गई।

 

नंदग्राम सर्कल की ACP उपासना पांडे ने कहा कि किराएदार जोड़े से पूछताछ करने पर पुलिस को महिला के शव का पता चला। इसके बाद मामले में मृतका के परिवार की शिकायत पर जल्द ही केस दर्ज की जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें- गांव में सिर्फ 1500 लोग तो 3 महीने में 27000 बच्चे कैसे पैदा हो गए?

पुलिस ने क्या बताया?

ACP उपासना पांडे ने पूरे मामले पर कहा, 'किराएदार जोड़े से पूछताछ करने पर पुलिस को महिला का शव एक लाल रंग के बैग में मिला। यह भी पता चला कि वह पिछले कुछ महीनों का बकाया किराया लेने के लिए उनके फ्लैट में गई थी। किराएदार जोड़े को हिरासत में ले लिया गया है और मृतका के परिवार की शिकायत पर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी।' पुलिस ने बताया कि किराएदार जोड़े की पहचान अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 30 से 35 साल है और उनसे पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। अजय गुप्ता एक ट्रांसपोर्टर हैं।

 

सिटी जोन के DCP धवल जायसवाल ने कहा, 'महिला का शव बैग में मिला है और पहली नजर में ऐसा लगता है कि महिला का गला घोंटा गया था। सिर पर प्रेशर कुकर से लगी चोट के निशान भी हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने महिला का शव एक बैग में बरामद किया है। सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि महिला के शरीर को टुकड़ों में काटा गया था, यह बिल्कुल गलत है।'

 

यह भी पढ़ें- INS कदंब के पास मिली चाइनीज GPS ट्रैकर वाली चिड़िया, अधिकारियों ने क्या बताया?

मामले का कैसे पता चला?

अधिकारियों ने बताया कि उसी सोसायटी में महिला के दो फ्लैट थे। वह अपने परिवार के साथ टावर M की पहली मंजिल के फ्लैट में रहती थी जबकि उसका दूसरा फ्लैट टावर L की पांचवीं मंजिल पर था, जिसे उसने किराए पर दिया हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका गाजियाबाद के एक स्कूल में टीचर थी। उसने करीब आठ महीने पहले अपना फ्लैट एक कपल को 18 हजार रुपये महीने के किराए पर दिया था।


पुलिस के अनुसार, बुधवार देर शाम वह किराया लेने के लिए अपने किराएदारों के फ्लैट गई थी लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी देर तक न लौटने पर घर में काम करने वाली महिला को शक हुआ और वह फ्लैट पर पहुंची। किराएदारों से पूछताछ के दौरान उनके जवाब पर शक हुआ, जिसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और रात करीब 11:15 बजे इस मामले का खुलासा हुआ।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap