उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में मंगलवार को पशु तस्करों का तांडव देखने को मिला। गोरखपुर शहर में ही पशु तस्करों की लोगों से भिड़ंत हो गई। पशु तस्करों ने इतने में मेडिकल की तैयारी कर रहे एक 19 साल के छात्र को खिंचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आगे जाकर तस्करों ने युवक को गाड़ी से धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई और सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया और लोगों ने हजारों की संख्या में पुलिस के सामने अपना विरोध जताया। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊचापी गांव का है।
ऑ
एसएसपी ने क्या कहा?
गोरखपुर के एसएसपी राज करण नय्यर ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लोगों ने रात करीब 3:00 बजे सूचना दी मिली कि पशु तस्कर दो पिकअप वैन लेकर एक गांव में आए हैं। इस दौरान जब ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो एक गाड़ी गांव में फंस गई, जिसके लोग वहां से भाग गए और गांव के ही एक युवक ने दूसरी गाड़ी का पीछा किया और तस्कर उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए और बाद में गाड़ी से धक्का दे दिया।
उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी ने साफ किया कि कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी थी कि गोली लगने से चोट लगी है। इसमें गोली लगने से कोई चोट नहीं मिली है। हमारी पांच टीमें फिलहाल इसमें लगी हुई हैं। हमारी टीमें जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि गांव में तलाशी अभियान चल रहा है। एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा। उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी पत्थर लगा है, जिसका इलाज चल रहा है। परिवार की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं, गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने इसे एक दुखद और दर्दनाक घटना बताया। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीमें तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार घूम रही हैं।
डीएम ने कहा कि इसके अलावा परिवार की जो भी मांगें थीं, उन्हें बताया गया है कि जो भी राशि और सहायता अनुमन्य होगी, वह उन्हें मिलेगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हम परिवार को जो भी मदद दे सकते हैं, उसके बारे में हमने उनसे बात की है। अभी पहली प्राथमिकता यही है कि हम पोस्टमॉर्टम करवाएं।