आम आदमी पार्टी गुजरात के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया का सोशल मीडिया पर एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इटालिया एक राजनीतिक मंच से भाषण देते हुए अचानक से खुद को बेल्ट से पीटने लगते हैं। दरअसल, गोपाल इटालिया ने खुद को पीटने की वजह भी बताई है। वह अमरेली कांड में पाटीदार युवती का जुलूस निकालने से गुस्सा थे।
वरिष्ठ आप नेता इटालिया ने खुद को पीटने के बाद कहा है कि गुजरात की सोई हुई आत्मा को जागना चाहिए। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है जिसमें एक युवकी के साथ अपराध हुआ। गोपाल इटालिया घटना की शिकायत करने के लिए एसपी के पास गए, लेकिन वह युवती को न्याय नहीं दिला पाए इसलिए वह खुद को सजा दे रहे हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जब गुजरात में एक मासूम लड़की को घुमाया गया और बेल्ट से पीटा गया तो मैं एसपी से न मिल पाने की सजा खुद को दे रहा हूं।'
'खुद को सजा दे रहा हूं'
गोपाल इटालिया ने आगे कहा, 'इसके अलावा, मैंने अतीत में लट्ठा कांड, पेपर लीक कांड, मोरबी कांड, गेमज़ोन कांड, हरनिकंड, दाहोद जैसी कई घटनाओं में गैंगस्टरों के खिलाफ, बूटलेगर्स के खिलाफ, भू-माफिया, सूदखोरी माफिया के खिलाफ, बलात्कारियों के खिलाफ, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बलात्कार, जसदान बलात्कार आदि। अब तक न्याय न कर पाने की सजा मैं खुद को दे रहा हूं।'
उन्होंने कहा कि मैं गुजरात की सोई हुई आत्मा को जगाना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि बेल्ट की पिटाई से गुजरात की सोई हुई आत्मा जाग जाएगी और लोगों को हजारों पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे थे
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु इकाई के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने चेन्नई में एक कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया था।