logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, इमारत ढही, 17 की मौत

पटाखा फैक्ट्री के मलबे में भी कई लोग फंसे थे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने बाहर निकाल लिया। पढ़ें रिपोर्ट।

Blast in Gujarat

डीसा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका। (Photo Credit: PTI)

गुजरात के बनासकांठा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने और इमारत ढहने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। यह पटाखा फैक्ट्री डीसा कस्बे के पास स्थित है। हादसे के बाद मौके पर प्रशासनिक और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीसा की सबडिविजनल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने कहा है कि यह फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एयरिाय में ही है। वहां पहले विस्फोट हुआ, फिर आग लग गई। विस्फोट की वजह से एक हिस्सा ढह भी गया। इमारत गिरने के बाद कुछ लोग मलबे में दब गए। 

बनासकांठा पुलिस ने कहा है कि हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हुई है, कई घायल हैं। मलबे में फंसे दूसरे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मियों के साथ-साथ SDRF के जवान भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसा इतना भीषण था कि पूरी दीवार ढह गई है, मलबे का अंबार लगा नजर आ रहा है। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। 


मौके पर ही हुई 5 मजदूरों की मौत

बनासकंठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा है, 'सुबह डीसा के इंडस्ट्रियल इलाके में एक बड़े विस्फोट की खबर मिली थी। दमकलकर्मी वहां भागकर पहुंचे, 5 मजदूरों की मौत वहीं हो गई थी, 4 अन्य घायल हो गए थे। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

धमाके से गूंज उठा इलाका
पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक सुनाई दिया। एक के बाद एक धमाके की कई आवाजें सामने आईं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मौतों के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं। पुलिस हादसे की वजहों की तलाश कर रही है।  

Related Topic:#Gujarat News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap