logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात सरकार में मजबूत हुए हर्ष संघवी, रिवाबा जाडेजा को कौन सा विभाग मिला?

गुजरात में सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नए बने मंत्रियों के पोर्टफोलियो यानी विभाग सामने आ गए हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा गुजरात के नए नवेले डिप्टी सीएम बने हर्ष संघवी का कद बढ़ गया है।

harsh sanghvi

हर्ष संघवी। Photo Credit (@sanghaviharsh)

गुजरात में सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नए बने मंत्रियों के पोर्टफोलियो यानी विभाग सामने आ गए हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा गुजरात के नए नवेले डिप्टी सीएम बने हर्ष संघवी का कद बढ़ गया है। सीएम पटेल को सामान्य प्रशासन, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क एवं भवन, नर्मदा, खनन, सूचना एवं प्रसारण के अलावा वो विभाग जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं वह भूपेंद्र पटेल के पास रहेंगे।

 

दूसरी तरफ डिप्टी सीएम हर्ष संघवी की पावर में भारी इजाफा हुआ है। जो हर्ष संघवी इससे पहले भूपेंद्र पटेल सरकार में गृह विभाग संभाल रहे थे, उनको नई सरकार में गृह मंत्रालय के साथ में जेल, सीमा सुरक्षा, सिविल डिफेंस, एक्साइज, परिवहन, कानून मंत्रालय, युवा एंव खेल, संस्कृति, उद्योग, सूक्ष्म एंव लघु उद्योग, पर्यटन, नागरिक उड्डयन जैसे अति महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए हैं।

 

 

 

 

इससे साफ हो गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से ज्यादा उनके जूनियर उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ताकतवर हो गए हैं। एक तरह से सरकार की महत्वपूर्ण शक्तियां हर्ष संघवी के पास रहेंगी। इसके अलावा नई नवेली मंत्री बनीं रिवाबा जाडेजा को प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया गया है।

कनूभाई देसाई गुजरात के वित्त मंत्री

भूपेंद्र पटेल सरकार में आठ कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें कनूभाई मोहनलाल देसाई को गुजरात का वित्त मंत्री बनाया गया है। उन्हें वित्त विभाग के साथ में शहरी विकास और शहरी आवास विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। जीतेंद्रभाई सावजीभाई वाघाणी को कृषि और किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग मंत्रालय दिया गया है।

किसको कौन सा विभाग

रुषिकेश गणेशभाई पटेल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए उन्हें ऊर्जा और पेट्रोरसायन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, विधायी और संसदीय मामले का मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा कुंवरजी भाई बवालिया को श्रम और कौशल विकास विभाग, नरेश भाई पटेल को जनजातीय विकास और खादी विभाग, अर्जुन मोढवाडिया को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के साथ में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

 

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को एक बड़े फेरबदल में अपनी मंत्रिपरिषद में 19 नये चेहरों को शामिल किया और अपनी पिछली टीम से छह को बरकरार रखा। हर्ष संघवी को उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोशन मिला है, जबकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap