उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स ने देशभक्ति में अपने शरीर पर 636 टैटू गुदवाए हैं। अभिषेक गौतम नाम का यह शख्स चलता-फिरता शहीद स्तम्भ बन चुका है। अभिषेक ने अपने पूरे शरीर पर देश के लिए शहीद वीरों की आकृति के साथ उनके नामों का परमानेंट टैटू बनवाया है। जब उनसे इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह रोजना बॉर्डर पर शहीद हो रहे जवानों के लिए परेशान रहते थे। वह हमेशा उन वीरों के लिए कुछ करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह शहीदों को याद रखने के लिए अपने शरीर पर उनका नाम गुदवाएंगे।
अभिषेक गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके शरीर पर 559 वीर शहीदों के नामों के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी जैसे 11 महापुरुषों की तस्वीरें शामिल हैं। ये टैटू उन्होंने अपनी पीठ और हाथ पर बनवाए हैं।
यह भी पढ़ेंः रेलवे ने त्योहारों के दौरान वापसी यात्रा टिकटों पर 20% छूट की घोषणा की

इसके पीछे क्या थी वजह?
अभिषेक गौतम ने बताया, 'मेरे शरीर पर गुदे हुए नाम उन 559 वीर जवानों के हैं जिन्होंने कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। 11 महापुरुषों की तस्वीरें हैं जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आ रहे हैं, जिनमें चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं। मैंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक की सभी तस्वीरें अपने शरीर पर गुदवाई हैं। मैं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के AEW&C/ELINT तबाह किए,' ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल
अभिषेक को मिली यह उपाधि
टैटू मैन अभिषेक गौतम को उनकी देशभक्ति के लिए 'INDIA BOOK OF RECORDS' से सम्मानित किया गया है। इन्हें 'लिविंग वॉल मेमोरियल' टाइटल का नाम भी दिया गया है। अभिषेक गौतम का कहना है कि वह अपने समाज को संदेश देना चाहते है कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है, उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए।