logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा की विषकन्याः पहले करती प्यार का इजहार फिर जहर को बनाती हथियार

हरियाणा में एक महिला शादी का इश्तिहार देखकर लोगों से संपर्क करती थी, फिर शादी करती थी और इसके बाद जहर देकर मार डालती थी।

Representational Image : Harayana Police : PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । हरियाणा पुलिस । पीटीआई

हरियाणा में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो शादी का झांसा देकर पुरुषों को फंसाती थी और फिर हत्या करके रुपये पैसे लेकर उड़ जाती है।

 

पुलिस के हत्थे चढ़ी इस महिला का नाम हिमाचली देवी है जो कि नशे का ओवरडोज़ देकर हत्या कर देती थी। मामला तब खुला जब नाताराम नाम के एक शख्स की गुत्थी सुलझाने के लिए सीआईए की टीम ने जांच शुरू की।

 

दरअसल, जालंधर की रहने वाली हिमाचली देवी शादी का विज्ञापन देने वालों को टारगेट करती थी। नराता राम ने भी शादी का विज्ञापन निकलवाया था। विज्ञापन देखकर हिमाचली देवी उनके संपर्क में आई। 

 

दोनों ने शादी की । इसके बाद एक दिन हिमाचली देवी ने नराता राम की हत्या करके लाश संदूक में छिपा दी और वहां से फरार हो गई। जाते-जाते वह अपने साथ नराता राम का मोबाइल ले गई। मोबाइल का प्रयोग करके गूगल ऐप से उसने 3 लाख रुपये की शॉपिंग भी कर ली।

बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

नराता राम के बेटे राकेश ने शाहबाद पुलिस में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राकेश ने शिकायत में कहा कि उसके पिता नराता राम रेलवे से रिटायर हो चुके हैं और रिटायर होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन कुछ दिन बाद जब दूसरी पत्नी उन्हें छोड़ कर चली गई तो पिता किसी अन्य महिला के साथ रहने के लिए चले गए। 

 

उन्होंने शिकायत में कहा कि काफी तलाश करने पर भी उनके पिता का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

7 दिसंबर को मिली पिता की लाश

राकेश कुमार ने कहा कि 7 दिसंबर को वह शाहबाद की अमर विहार कॉलोनी में पहुंचे। इस कॉलोनी में हिमाचली देवी का घर था। जब वह वहां पहुंचे तो हिमाचली देवी वहां मौजूद नहीं थी और अंदर से बदबू भी आ रही थी। शक होने पर उन्होंने घर के ताले तोड़ दिए, फिर अंदर जो उन्होंने देखा वह काफी चौंकाने वाला था। अंदर उनके पिता की लाश मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

महिला पहले भी कर चुकी थी क्राइम

खबर के मुताबिक महिला ने इससे पहले जालंधर में एक फौजी को भी मार दिया था। उस महिला के फौजी के साथ संबंध थे। फौजी की लाश उस महिला के घर में उसके बेड के अंदर मिली थी।  उस मामले में महिला ने बयान दिया था कि और ने फौजी को मारकर बेड में अंदर रखा था और उसका इसमें कोई हाथ नहीं था।

 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap