logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा: ED ने पूर्व विधायक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार

ईडी ने HSVP के दो पूर्व अधिकारियों को 72 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया है।

enforcement directorate । Photo Credit: PTI

प्रवर्तन निदेशालय । Photo Credit: PTI

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के दो पूर्व अधिकारियों, सुनील कुमार बंसल और रामनिवास को 9 जून को गिरफ्तार किया है। दोनों पर HSVP के बैंक खातों से 72 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की हेराफेरी का आरोप है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ED ने बताया कि यह मामला पंचकूला के सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR पर आधारित है।

 

ED के अनुसार, सुनील बंसल और रामनिवास ने HSVP के पंजाब नेशनल बैंक खाते से अवैध तरीके से धन निकाला। HSVP की आंतरिक जांच में पता चला कि यह खाता न तो कैश ब्रांच में दर्ज था और न ही IT सिस्टम में। ED का दावा है कि यह धोखाधड़ी 70 करोड़ रुपये तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा बड़ी है।

 

रामनिवास, जो 2019-2024 तक जननायक जनता पार्टी (JJP) से नरवाना विधानसभा सीट के विधायक थे, और बंसल दोनों HSVP के पूर्व कर्मचारी हैं। पंचकूला में HSVP के ड्राइंग और डिस्बर्सिंग ऑफिसर (DDO) की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद ED ने जांच शुरू की।

 

6 दिन की हिरासत

ED ने 9 जून को चंडीगढ़ में दोनों को हिरासत में लिया और 10 जून को पंचकूला की विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की ED हिरासत में भेज दिया। जांच में पता चला कि बंसल और रामनिवास ने गुप्त तरीके से HSVP को धोखा दिया। ED अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धन का इस्तेमाल कहां हुआ और क्या अन्य लोग भी इस घोटाले में शामिल हैं।

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap