हरियाणा के फरीदाबाद में बने लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। इसे लेकर डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह की मेल आईडी पर मेल भेजा गया है। इस मेल में लिखा था कि यह धमाका शाम 4 बजे किया जाएगा। हालांकि, जब यहां जांच की गई तो कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली।
सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने के बाद पुलिस की कई टीम्स ने यहां पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वॉड और बॉम्ब स्क्वॉड को भी बुलाया गया। हालांकि, यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे एक ईमेल आया था, जिसमें लघु सचिवालय में बम रखे होने का दावा किया गया था। ईमेल आने के बाद तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि सुबह का समय था और ऑफिस भी नहीं खुला था, इसलिए जांच के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जो इमेल से धमकी आई थी, वह अफवाह साबित हुई। अब स्थिति सामान्य है और कामकाज भी शुरू हो गया है।
इससे पहले तीन अप्रैल को भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब भी फरीदाबाद के DC को मेल पर धमकी भेजी गई थी। धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। उस समय भी जांच के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला था।