logo

ट्रेंडिंग:

विमान हादसे में गई मजदूर की जान, 5 साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

पंजाब के बठिंडा में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच एक अज्ञात विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें हरियाणा के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनके 5 साल के बेटे प्रशांत ने चिता को मुखाग्नि दी, जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया।

Haryana farm laborer died

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

पंजाब के बठिंडा में 6-7 मई की रात एक विमान दुर्घटना में हरियाणा के चरखी दादरी निवासी 32 वर्षीय खेतिहर मजदूर गोविंद कुमार की मौत हो गई। यह हादसा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अकालियां कलां गांव में एक गेहूं के खेत में हुआ, जहां गोविंद अनाज लोडिंग का काम करने गए थे। बताया जा रहा है कि वह दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे और वीडियो बनाते समय विस्फोट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके शरीर पर जलने के निशान और गहरे घाव थे। गोविंद का अंतिम संस्कार 8 मई 2025 को चरखी दादरी के रामबाग में गमगीन माहौल में किया गया। उनके 5 साल के बेटे प्रशांत ने चिता को मुखाग्नि दी, जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया। गोविंद अपनी पत्नी ममता, 7 वर्षीय बेटी परी और बेटे प्रशांत को पीछे छोड़ गए। 

 

यह भी पढ़ें: रातभर पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत का कितना नुकसान हुआ? देखिए हाल

भाई-बहनों में सबसे छोटे गोविंद

परिजनों के अनुसार, गोविंद किशोरावस्था में ही अनाथ हो गए थे और चार भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के बावजूद परिवार की जिम्मेदारी संभाली। वह मेहनती थे और मजदूरी के लिए बठिंडा गए थे। इस हादसे में 9 अन्य लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के दो दिन बाद भी गोविंद के परिवार को कोई सरकारी सहायता या मुआवजा नहीं मिला। गांव के सरपंच ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है लेकिन सरकारी चुप्पी ने मामले को संवेदनशील बना दिया। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की है और विमान की पहचान अभी तक अज्ञात है।

 

यह भी पढ़ें: निगरानी में शातिर, हमले में माहिर, क्यों खास होता है AWACS एयरक्राफ्ट?

अस्पताल में तोड़ा दम

गोविंद के दोस्त  संदीप ने बताया, 'जब हमने जोरदार धमाका सुना और देखा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, तो हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे। हमने एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल देखा। वह गोविंद था। वह शायद सबसे पहले वहां पहुंचा होगा और उसे जलने और धारदार हथियार से चोटें आई होंगी। ऐसा लग रहा था कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही देर बाद हुए विस्फोट के कारण उसे चोटें आई थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap