logo

ट्रेंडिंग:

महिला IAS की पोस्ट पर हंसना पड़ा भारी, लगाने पड़े कोर्ट के चक्कर

महिला IAS अधिकारी वर्नाली डेका की फेसबुक पोस्ट पर हंसने वाले शख्स को मिली कोर्ट से जामनत। क्या था पूरा मामला, आइए जानते हैं।

Varnali Deka

वर्नाली डेका। (Photo credit: X/VarnaliDeka)

असम के नलबाड़ी टाउन में पोस्टेड IAS अधिकारी वर्नाली डेका से जुड़ा एक मामला सामने आए हैं। वर्नाली डेका ने काफी समय पहले एक पोस्ट की थी। उस पोस्ट पर उनको फॉलो करने वाले किसी व्यक्ति ने कमेंट कर लिखा 'मैडम, आज मेकअप नहीं किया क्या?' उसी कमेंट पर अमित चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने 'हा हा' इमोजी रिएक्ट कर दिया था। जिसको लेकर महिला आईएएस अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने अमित पर साइबर स्टॉकिंग और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस दर्ज किया था। हालांकि,काफी समय के बाद अब जाकर अमित को जमानत मिल गई है।

 

अमित को अपनी जमानत को लेकर काफी पापड़ बेलने पड़े थे। करीब दो साल तक थाने और कोर्ट के चक्कर में परेशान रहने के बाद के बड़ी मुश्किलों के बाद अमित को  बेल मिल पाई है। वही बेल लेने के लिए अमित को सैकड़ों किमी का सफर तय करना पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिला CM से BJP को देश में क्या फायदा होगा? समझिए

कैसे मिली जमानत

IAS अधिकारी वर्नाली डेका की एक फेसबुक पोस्ट पर 'हा हा' इमोजी रिएक्ट करने वाले आरोपी अमित चक्रवर्ती  को आखिरकार जमानत मिल ही गई है। महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अमित पर साइबर स्टॉकिंग और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस दर्ज किया था। 

 

अमित चक्रवर्ती को असम के कोकराझार कोर्ट से जमानत मिली है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अमित को अपने घर से 273 किलोमीटर दूर कोर्ट में हाजिर होना पड़ा था। वहां हाजिरी देने के बाद उन्हें सशर्त जमानत दी गई है। IAS अधिकारी की शिकायत के बाद अमित चक्रवर्ती को अपने घर से 273 किमी दूर कोकराझार कोर्ट में तलब किया गया था। महिला IAS अधिकारी ने चक्रवर्ती के अलावा नरेश बरुआ और अब्दुल सुबूर चौधरी नाम के दो और लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाया है।  

कब शुरू हुआ था ये मामला?

इस मामले की शुरूआत साल 2023 में महिला IAS अधिकारी वर्नाली डेका की एक फेसबुक पोस्ट से हुआ था। महिला IAS ने अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी। जिस पर एक यूजर कमेंट कर लिखता है  'मैम आज मेकअप नहीं किया?' अमित चक्रवर्ती ने 'हाहा' की इमोजी से रिएक्ट कर दिया था। नरेश बरूआ के कमेंट पर आईएएस अधिकारी वर्नाली डेका ने तीखी  प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'आपकी दिक्कत क्या है?'

 

इसके बाद वर्नाली डेका ने असम के कोकराझार पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। पुलिस के पास की गयी शिकायत के बाद कोर्ट में डेका और आरोपी के बीच हुई चर्चा के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए थे।

 

यह भी पढ़ें: कभी सस्पेंड हुए, कभी मार्शलों ने निकाला, अब विजेंद्र गुप्ता बने स्पीकर

मीडिया को दिया अमित ने अपना बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए अमित चक्रवर्ती ने कहा कि 'मैंने सिर्फ फेसबुक पोस्ट पर रिएक्ट किया था। सिर्फ हंसने के लिए मुझे आज जमानत लेनी पड़ी है। मुझे नहीं पता कि वर्नाली डेका IAS अधिकारी हैं या डिप्टी कमिश्नर हैं।' उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को पुलिस स्टेशन से उन्हें फोन आया और बताया गया कि उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। चक्रवर्ती ने कहा कि 'जब मैंने पुलिस से डिटेल पूछी, तो उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। इसके बाद मैंने अपने एक वकील दोस्त से मामले को समझा। मैं नहीं समझ पा रहा कि आखिर कैसे एक IAS अधिकारी को इतनी छोटी सी बात पर इतना बड़ा ऐक्शन लेने का समय मिल गया।' अमित चक्रवर्ती ने कहा कि 'फेसबुक पर सिर्फ मेरे हंसने के रिएक्शन पर मुझे परेशान किया गया। मैंने किसी नरेश बरुआ की पोस्ट पर रिएक्ट किया था। इसके अलावा मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन अब मैं केस का अभियुक्त हो गया हूं।'

Related Topic:#Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap