logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली का AQI काफी खराब, प्रदूषण के चलते धुंध से ढका इंडिया गेट

1 अक्टूबर की शाम दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ गया, जिससे इंडिया गेट धुंध की चादर में ढका नजर आया। CPCB के अनुसार इलाके का AQI 303 ‘बहुत खराब’ स्तर पर दर्ज हुआ।

Delhi Pollution

दिल्ली में पॉल्युशन, Photo Credit- ANI

देश की राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर की शाम को प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। शाम को इंडिया गेट धुंध की हल्की चादर में लिपटा हुआ दिखा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) डेटा के अनुसार इलाके के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम 4 बजे 303 पर 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा

 

शहर भर में धुएं और कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थीशनिवार की तुलना में एक दिन पहले AQI 218 पर रहा। दिल्ली के सफदरजंग में मौजूद मौसम स्टेशन के पास 900 मीटर की विजिबिलिटी जबकि पालम में 1,300 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई।

 

यह भी पढ़ें- जहां भारत ने जारी किया NOTAM, वहीं पाकिस्तान ने दी वार्निंग; क्या बढ़ेगा विवाद?

CPCB का डेटा

इंडिया गेट से मिले विजुअल्स में साफ देखा जा सकता है कि वह धुंध के पीछे गायब होता दिख रहा था। कई लोग वहां इलाके में घूमते भी नजर आए। CPCB के डेटा के अनुसार, शहर भर के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 26 में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई। शाम 5:30 बजे ह्यूमिडिटी लेवल 73 प्रतिशत था।

2 नवंबर को सुबह 2 बजे दर्ज किए गए डेटा के अनुसार, शहरों में कई जगह 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की गई, जिसमें आनंद विहार में AQI 369, अशोक विहार में 380, चांदनी चौक में 390 और बुराड़ी में 379 रहा। आरके पुरम की एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में 414 रही।

 

यह भी पढ़ें- नाइट शिफ्ट में भिड़े दो कर्मचारी, लाइट न बंद करने पर एक ही हत्या

पर्यावरण मंत्री ने लिया जायजा

इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1 अक्टूबर को आनंद विहार में प्रदूषण कंट्रोल उपायों और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा लिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहर में 13 हॉटस्पॉट है जहां प्रदूषण ज्यादा है और सरकार 'उन इलाकों में लगातार काम कर रही है।'

 

एक X पोस्ट में, मनजिंदर सिरसा ने बताया कि सरकार ने अधिकारियों को उन तीन मुख्य मुद्दों पर काम करने का निर्देश दिया है जिनके कारण ये 13 इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन मुद्दों में ज्यादा ट्रैफिक, खराब ट्रैफिक मैनेजमेंट और आस-पास की खराब सड़कों से उड़ने वाली धूल शामिल है।

 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के BS-III और उससे कम स्टैंडर्ड वाले गाड़ियों, साथ ही दिल्ली में रजिस्टर्ड न होने वाले कमर्शियल गाड़ियों के एंट्री पर रोक लगाने के आदेश को लागू करने के लिए एक प्लान भी तैयार किया है

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap