logo

ट्रेंडिंग:

MP के शिवपुरी में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Air Force plane crash

लड़ाकू विमान में लगी आग। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि, विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। यह हादसा शिवपुरी के बहरेटा सानी गांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की तरफ से फौरन बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। 

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान जैसे ही जमीन पर गिरा उसमें भयानक आग लग गई। पीटीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान गेहूं के खेल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटनास्थल पर भारी तादात में ग्रामीण मौजूद हैं।

 

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई है। हालांकि, यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, मिराज 2000 का इस्तेमाल वायु सेना कई तरीकों से करती है। यह वायु सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। मिराज 2000 का इस्तेमाल साल 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के साथ में कई अभियानों में किया गया है। 

 

पांच साल में 34 विमान दुर्घटनाएं दर्ज

 

दूसरी तरफ वायु सेना अपने बेड़े का लगातार आधुनिकीकरण कर रही है, लेकिन उसके बेड़े में शामिल पुराने लड़ाकू जेट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बनी हुई हैं। रक्षा मामलों की स्थायी समिति की एक हालिया रिपोर्ट ने वायु सेना के लड़ाकू विमानों में हो रही दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता जताई है। बता दें कि 13वीं रक्षा योजना अवधि (2017-2022) के दौरान वायु सेना ने 34 विमान दुर्घटनाएं दर्ज कीं।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017-18 में वायु सेना के आठ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए, जबकि 2018-19 में 11 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। साल 2019-20 और 2020-21 में दुर्घटनाओं में तीन विमान दुर्घटनाएं हुईं। 2021-22 में नौ विमान आग के गोले में तब्दील हो गए।

Related Topic:#Indian Air Force

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap