logo

ट्रेंडिंग:

हत्या के आरोपी के बेटे से ही घूस ले रहा था सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सब इंस्पेक्टर साहब का रिश्वत लेते हुए कारनामा सामने आया है। सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।

Indore sub inspector

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Sora

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की काली करतूत सामने आई है। दरअसल, सब इंस्पेक्टर साहब हत्या के एक आरोपी को जांच में फायदा पहुंचाने के बदले उसके बेटे से एक लाख रुपये की रिश्वत ले ली। रिश्वत लेते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुनील तालान ने बताया कि सब इंस्पेक्टर इंदौर शहर के आजाद नगर थाने में तैनात है। उसका नाम धर्मेंद्र राजपूत है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जाल बिछा कर उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें: पैर नहीं छुए तो टीचर ने 31 बच्चों को पीट डाला, अब हो गई सस्पेंड

पूरा मामला क्या है?

उन्होंने बताया, 'सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत हत्या के एक मामले के आरोपी रामचंद्र सिंह तोमर के बेटे और शिकायतकर्ता संतोष कुमार तोमर से आजाद नगर थाने के सामने एक कमर्शियत परिसर में एक लाख रुपये की घूस ले रहा था।' डीएसपी तालान ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी पिता की संचालित की जा रही एक सुरक्षा एजेंसी का मैनेजर है

 

डीएसपी ने बताया कि इस एजेंसी के सुरक्षा गार्डों ने मूसाखेड़ी के पुल के पास एक शख्स को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि आजाद नगर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज करते हुए मारपीट करने वाले सुरक्षा गार्डों के साथ ही एजेंसी के संचालक रामचंद्र सिंह तोमर को भी आरोपियों में शामिल किया था

 

यह भी पढ़ें: 'राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा', भानवी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

सब इंस्पेक्टर ने कैसे फंसाया?

डीएसपी के मुताबिक, शिकायतकर्ता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग पूरी नहीं किए जाने पर उसके पिता को इस मामले में फंसाया थाउन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के पिता को हत्या के मामले में जब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई, तो सब इंस्पेक्टर ने उसे कथित तौर पर थाने बुलाया और मामले में उसके पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने और जांच में इस आरोपी को फायदा पहुंचाने के एवज में फिर से घूस मांगी

 

डीएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहतेस दर्ज किया गया हैउन्होंने बताया कि घूसखोरी के इस आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है

 

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap