logo

ट्रेंडिंग:

IPL की तर्ज पर जेल प्रीमियर लीग, मथुरा जेल में कैदियों ने खेला क्रिकेट

मथुरा जेल में जेल प्रिमियर लीग का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों ने IPL के तर्ज पर JPL खेला और पर्पल व ऑरेंज कैप हासिल किए।

Ai image of Cricket in Prision

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: AI)

मथुरा जेल में बंद कैदियों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाने के लिए एक अनोखी पहल की गई। जेल प्रशासन ने पहली बार कैदियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसका नाम 'जेल प्रीमियर लीग (JPL) रखा गया था। यह आयोजन IPL के ही तर्ज पर किया गया, जिसमें बंदियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

 

जेल अधीक्षक अंशुमान गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद कैदियों की प्रतिभा को निखारना, उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाना और उन्हें तनाव से राहत देना था। उन्होंने कहा, 'इस मैच का उद्देश्य चारदीवारी से घिरी जीवन में कुछ आज की आजादी का अहसास दिलाना हमारा उद्देश्य है। ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि आशा और आत्मविश्वास की जीत है।'

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर: असम राइफल्स को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादी

IPL की तरह दिए गए पर्पल और ऑरेंज कैप

इस लीग की शुरुआत अप्रैल 2025 में की गई। इस लीग में 8 टीमों का चयन जेल की अलग-अलग बैरकों से किया गया। इन टीमों को दो ग्रुप- ग्रुप A और ग्रुप B में बांटा गया और हर ग्रुप में 4-4 टीमें थीं। टूर्नामेंट में 12 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच नाइट राइडर्स और कैपिटल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की।

 

यह भी पढ़ें: 'लाल आतंक की जगह तिरंगा लहरा रहा', छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर

 

मथुरा जेल में बंद कौशल नाम के कैदी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। वहीं पंकज को ‘पर्पल कैप’ और भूरा को ‘ऑरेंज कैप’ दी गई। इसके साथ इस मैच का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि कैदियों के मानसिक तनाव को कम किया जा सके और सेहत में सुधार लाया जा सके।

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap