logo

ट्रेंडिंग:

बिल्ली से डरकर उबलते हुए दूध में गिरी बच्ची, इलाज के दौरान मौत

जयपुर में तीन साल की बच्ची की उबलते हुए बर्तन में गिरने से मौत हो गई। जानिए पूरा मामला।

Image of Boiling Milk

उबलते हुए दूध में गिरी थी 3 साल की बच्ची।(Photo Credit: Grok AI)

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जिसमें अपने घर में एक तीन साल की बच्ची सारिका की उबलते हुए बर्तन में गिरने से मौत हो गई।

 

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के डीग जिले में तीन साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए जयपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: 10 रुपये की शर्त और दर्जनों बच्चों ने ब्लेड से काट लिया हाथ, सब हैरान

दादा ने बताई सभी बात

25 मार्च को हुई इस घटना पर सारिका के दादा हरिनारायण ने मीडिया को बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई। उन्होंने बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई।

 

अब तक की जानकारी में सामने आया है कि बच्ची का परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है और बच्ची के पिता भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं, जो इस समय जम्मू में तैनात हैं।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने रद्द कर दी ईद की छुट्टी, जानिए इस फैसले की वजह

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बच्चों को कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।

Related Topic:#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap