राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार डंपर ने 5 गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोग कार के नीचे दब गए। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की में इजाफा हो सकता है। डंपर लोहामंडी रोड पर अनियंत्रित हुआ और कई गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर की रफ्तार बेहद तेज थी। डंपर के सामने जो भी आया, वह रौंद उठा। हादसे में कम से कम 50 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। कुचले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कार से निकालकर कॉलेज छात्रा का अपहरण, कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास किया रेप
5KM बेलगाम रफ्तार में दौड़ा डंपर
स्थानीय लोगों ने कहा है कि ड्राइवर नशे में था, जो भी उसके सामने आया, उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। डंपर करीब 5 किलोमीटर तक बेलगाम रफ्तार में दौड़ा। हादसे में कम से कम 12 मौतें हुईं हैं और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।
सीएम ने इलाज कराने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वहीं, हादसे पर आईजी जयपुर रेंज राहुल प्रकाश ने कहा, 'घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सवाई मान सिंह अस्पताल लाया गया है। जमीनी स्तर पर स्थिति साफ है।'
यह भी पढ़ें: 555 बीड़ी के मालिक की बेटे ने क्यों की हत्या? खुद को भी मार ली गोली
छह लोगों की हालत गंभीर
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने दुर्घटना में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। खिमसर ने कहा, 'तेरह लोगों की मौत हो गई है। 10 घायलों में से छह SMS अस्पताल और दो सीकेएस अस्पताल और दो कांवटिया अस्पताल में भर्ती हैं। SMS में भर्ती छह लोगों की हालत गंभीर है और अन्य को मामूली चोटें आई हैं। हमारे सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।'
जोधपुर हादसे में गई थी 15 जानें
बता दें इससे पहले राजस्थान के ही जोधपुर के मतोड़ा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में हाल में भीषण सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत के अनुसार, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में अधिक जनहानि वाले हादसों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि देशभर में हर साल औसतन डेढ़ लाख से अधिक जानें सड़क हादसों में जाती हैं जिसमें राजस्थान में करीब दस हजार से अधिक मौतें सड़क हादसों में होती हैं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में अधिकांश ऐसे लोग भी जान गंवाते हैं जिनकी कोई गलती नहीं होती।