उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिनेश-555 बीड़ी ब्रांड के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उनके बेटे ने ही अंजाम दिया। बाद में बेटे ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना वृंदावन के गौरा नगर कॉलोनी की है।
यहां दिनेश-555 बीड़ी ब्रांड के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल (75) अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका 50 वर्षीय बेटा नरेश अग्रवाल शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नरेश शराब पी रहा था।
पिता सुरेश ने अपनी नाराजगी जताई तो यह बात नरेश को नागवार गुजरी। दोनों के बीच पहले बहस हुई। बाद में झगड़ा और बढ़ा तो नरेश ने लाइसेंसी पिस्टल से पिता के सीने पर गोली मार दी। हत्या को अंजाम देने के बाद नरेश ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: 'दूध का दांत अभी नहीं टूटा है,' तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप यादव का तंज
परिजनों ने दोनों लोगों को तुरंत पास के ही वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि किसी भी भी जान नहीं बचाई जा सकी। सुरेश चंद अग्रवाल ने साल 1977 में दिनेश 555 की स्थापना की थी। यह ब्रांड देश के कई राज्यों में 555 के नाम से प्रसिद्ध है।
परिवार का कारोबार मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी में फैला है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नरेश सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता था। मगर उसे शराब की लत थी और गुस्सैल स्वभाग का था।
यह भी पढ़ें: 'हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं', CM योगी के '3 बंदर' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस
सदर क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया कि निजी मामले में बेटे ने वारदात को अंजाम दिया है। लाइसेंसी पिस्टल के सबूत जुटाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।