जयपुर-अजमेर हाइवे पर 20 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां यू-टर्न ले रहे LPG टैंकर से एक ट्रक टकरा गया था, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया था। इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में LPG टैंकर के ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। उसने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि टक्कर के बाद टैंकर का नोजल टूट गया था, जिसके बाद गैस लीक होने लगी थी।
इस टैंकर को 40 साल के जयवीर चला रहे थे। जयवीर यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं। वह टैंकर में आग लगने से पहले ही भाग गए थे।
टैंकर ड्राइवर पर दोष नहीं डाल सकतेः पुलिस
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा, 'हम तुरंत टैंकर ड्राइवर को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि उसे दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी थी। उसने देखा कि टैंकर के नोजल टूट गए थे और उसे एहसास हुआ कि इससे विस्फोट हो सकता है, इसलिए वह अपनी जान बचाने के लिए भाग गया। '
ऐसे बचाई ड्राइवर ने अपनी जान
अधिकारियों के मुताबिक, LPG से भरा टैंकर 20 दिसंबर को यूपी से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट की तरफ जा रहा था। रास्ते में तड़के 5.25 बजे जयपुर-अजमेर हाइवे पर ड्राइवर ने जैसे ही यू-टर्न लिया, वैसे ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
ड्राइवर जयवीर ने बताया कि टक्कर लगने के बाद नोजल टूट गए थे। इससे तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी। उसने अपने फोन उठाया और तुरंत वहां से भाग गया। क्योंकि उसे समझ आ गया था कि इसमें विस्फोट हो सकता है।
भागने के बाद जयवीर ने टैंकर के मालिक अनिल कुमार को फोन लगाकर इस हादसे के बारे में बताया। उसके बाद से ही जयवीर का फोन ऑफ था।
टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर की मौत
LPG टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस ट्रक को मोहम्मद सहाबुद्दीन चला रहे थे। सहाबुद्दीन वहां से भाग नहीं सका और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टैंकर ड्राइवर जयवीर के अलावा 8 और ड्राइवर ऐसे थे जो इस विस्फोट से बचने में कामयाब रहे थे।
14 लोगों की हो चुकी है मौत
बीते शुक्रवार को जब जयपुर-अजमेर हाइवे पर यह हादसा हुआ तो कई गाड़ियां आग में झुलस गईं। 5 शव उसी दिन मिल गए थे। जबकि, 8 शव शनिवार को मिले। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब भी सवाई मान सिंह अस्पताल में दो दर्जन से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को बताया था कि आधे से ज्यादा घायलों की हालत नाजुक है।