logo

ट्रेंडिंग:

रेप का आरोपी बेल पर बाहर आया, छेड़खानी के आरोप के बाद गला काटकर दी जान

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बेल पर बाहर आए व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ के आरोप के बाद आत्महत्या कर ली, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Image of Suicide

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: AI Image)

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति, जो पहले से ही हत्या के एक मामले में जमानत पर था, ने शुक्रवार को खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब उसे एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने घेर लिया था।

ये है पूरा मामला

झोटवाड़ा थाने के प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि मृतक का नाम आनंद शर्मा था और उसकी उम्र करीब 40 साल थी। वह मूल रूप से अलवर जिले का रहने वाला था लेकिन कुछ समय पहले ही झोटवाड़ा में आकर बस गया था। पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से आनंद पर एक महिला सफाईकर्मी से लगातार छेड़छाड़ करने का आरोप लग रहा था।

 

यह भी पढ़ें: PM मोदी की एलन मस्क से हुई फोन पर बात, AI समेत कई मुद्दों पर चर्चा

 

शुक्रवार को महिला के पति ने आनंद को इस हरकत के लिए टोका, जिससे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस झगड़े को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और उन्होंने आनंद को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। इसी दौरान आनंद ने अपनी जेब से एक पेपर कटर निकाला और अपने गले पर वार कर लिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आनंद पहले दिल्ली में एक हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Topic:#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap