राजस्थान के जयपुर में एक काफी दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें 67 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी से इसलिए तलाक ले लिया क्योंकि उनकी पत्नी को शक था कि उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है। उनकी शादी को 43 साल हो चुके हैं। जयपुर की फैमिली कोर्ट ने उन्हें तलाक दे दिया है।
फैमिली कोर्ट के जज वीरेंद्र कुमार जसुजा ने 5 अगस्त को तलाक का आदेश जारी किया। पति के वकील सुनील शर्मा ने कोर्ट के आदेश को शेयर करते हुए सोमवार को कहा, ‘दोनों की शादी 1982 में हुई थी और उनके बच्चे नहीं थे।’ पति ने 2021 में तलाक के लिए आवेदन किया था। आवेदन में उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें एसी रूम में नहीं जाने देती थी और उनके चरित्र को लेकर आरोप लगाती रहती थी।
छोटा घर, गाड़ी को लेकर झगड़े
याचिकाकर्ता ने कहा कि छोटा घर होने, नौकर और गाड़ी न होने की बात कहकर उन्हें लगातार ताना मारा जाता था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने घर के पुराने सामानों को बेचने की कोशिश की तो पत्नी ने उनसे झगड़ा किया।
शर्मा ने कहा, ‘विवाह के बाद जैसे ही वह ससुराल आई, वैसे ही पति पर शक करने लगी उनके चरित्र पर संदेह भी करने लगी। चूंकि घरवालों का ज्यादा समर्थन उन्हें नहीं था इसलिए वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे।’ उन्होंने कहा कि पत्नी ने जो आरोप पति पर लगाए उनमें से कुछ भी सिद्ध नहीं हो सका।
पत्नी बोली- रद्द हो आदेश
हालांकि, पत्नी का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने पति के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग नहीं किया और न ही कभी बुरा-भला कहा। उन्होंने कहा कि उनके पति उनका खर्च नहीं उठाना चाहते और अकेले बढ़िया जीवन जीना चाहते हैं। इसीलिए पत्नी ने तलाक के आदेश को रद्द किए जाने की मांग की है।