logo

ट्रेंडिंग:

जालंधर: मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक, सोते रह गए सुरक्षाकर्मी

100 मीटर पर पुलिस स्टेशन, 50 पर PCR, फिर भी मनोरंजन कालिया के घर बम फेंक गए बदमाश

Manoranja Kalia

BJP नेता मनोरंजन कालिया। (Photo Credit: X/Manoranaj Kalia)

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनोरंजन कालिया के घर पर मंगलवार देर ग्रेनेड से बदमाशों ने हमला बोला है। मनोरंजन कालिया घर में सो रहे थे, जब बमदाश घर के बाहर बम फेंककर फरार हो गए। परिवार के दूसरे सदस्य भी अंदर सो रहे थे। धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। आंगन में बदमाशों ने बम फेंका है। कुछ लोग ई रिक्शा और बाइक पर सवार होकर आए बम फेंकने लगे।

एक आरोपी ई रिक्शा से उतरकर हैंड ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर अंदर फेंक दिया, जिसके बाद धमाका हो गया। मनोरंजन कालिया को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा भी दी है, फिर भी यह हमला हो गया। उन्हें 4 गनमैन भी मिले हैं। उनके सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं। जैसे ही धमाका हुआ, वह घर के बाहर आए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। 

100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन, 

मनोरंजन कालिया का घर जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास है, यहीं बदमाशों ने रात 1 से 1.7 बजे के बीच में हमला बोला है। हादसे वाली जगह से 50 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की PCR टीम और 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन है, आरोपी आए और ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए। 

धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर डॉक स्क्वाड के साथ पुलिसकर्मी आए। केस की छानबीन जारी है। 

यह भी पढ़ें: सेना के कर्नल को पंजाब पुलिस ने पीटा, रक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला


 
कैसे प्लान हुआ हमला?
एक ई रिक्शा ड्राइवर, अपनी गाड़ी लेकर शास्त्री मार्केट चौक से मनोरंजन कालिया के घर से होता हुआ पुलिस स्टेशन की ओर जा रहा था। वह थाने के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे रुकवाया। वहीं एक शख्स ई रिक्शा में बैठता है, जैसे ही उनके घर के पास रिक्शा पहुंचता है, शख्स ई रिक्शा से उतरता है और ग्रेनेड फेंक देता है। ई रिक्शा ड्राइवर यह देखकर रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया। बाइक सवार मार्केट चौराहे से हाइवे की ओर भाग गए। 


यह भी पढ़ें: पंजाबः पुलिस कॉन्सटेबल अमनदीप कौर बर्खास्त, पास से बरामद हुआ था हेरोइन

हादसे के बाद क्या बोले पूर्व मंत्री?
मनोरंजन कालिया ने कहा, 'मुझे लगा कि सिर्फ ट्रांसफार्मर फटा है। मुझे नहीं लगा कि यह ऐसा कुछ हो सकता है। धमक आई, मैं सो गया। ढाबे से जब लोग मेरे घर पहुंचे तो मैं जगा। मेरी गाड़ी बुरी तरह टूट गई थी, घर में लगी तस्वीरें गिर गई थीं, सामान बिखर गए थे। हादसे के वक्त उनके सुरक्षाकर्मी और घर के सदस्य अंदर ही थे।'

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap