logo

ट्रेंडिंग:

J&K में JDA ने पत्रकार का तोड़ा घर तो हिंदू पड़ोसी ने गिफ्ट कर दिया अपना प्लॉट

जम्मू कश्मीर में पत्रकार का घर तोड़े जाने के बाद इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी ने इसका विरोध किया है।

broken house of journalist । Photo Credit: Social Media

पत्रकार का टूटा हुआ घर । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू में एक पत्रकार के घर को तोड़े जाने के मामले ने एक बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है। पत्रकार अराफाज अहमद डेइंग का कहना है कि उनका घर इसलिए तोड़ा गया क्योंकि उन्होंने सीमा पार नशीली दवाओं की तस्करी पर खबरें की थीं। वहीं, प्रशासन का दावा है कि यह अवैध निर्माण था। इस घटना ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया है।


पुलिस की भारी फौज के बीच बुलडोजर ने डेइंग का घर ढहा दिया। यह घर जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) की जमीन पर था। डेइंग ने बताया, 'यह घर 40 साल पुराना है। मेरे पिता का था। पिछले साल मेरा अपना घर तोड़ा गया था, तब से मैं यहीं रह रहा था।'

 

यह भी पढ़ेंअल-फलाह के चांसलर ने हिंदुओं की जमीन हथियाने के लिए बनाए जाली पेपर, ED का आरोप

 

डेइंग जम्मू में एक न्यूज पोर्टल चलाते हैं। साल 2022 में उन्होंने शहर में तोड़फोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबर दिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस बार भी वीडियो वायरल हो गए, जिसमें पुलिस उन्हें घसीटती हुई दिख रही है और बुलडोजर घर तोड़ रहा है।

क्यो बोले सीएम?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे चुनी हुई सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, 'सरकारी जमीन पर कब्जा किसी को बर्दाश्त नहीं। लेकिन जेडीए का तरीका चुनिंदा है। यह साफ साजिश है।'

 

अब्दुल्ला ने कहा कि एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा, 'जम्मू में क्या यह इकलौता कब्जा था?' उन्होंने जेडीए से जम्मू के सारे अवैध कब्जों की पूरी लिस्ट मांगी है।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने तोड़फोड़ को 'सेलेक्टिव' बताया। उन्होंने कहा, 'हमारे पीएम गरीबों को घर देते हैं, तोड़ते नहीं। हम हर मदद करेंगे।'

 

रैना ने चुनी हुई सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर से बात की और कहा, 'उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया। फिर यह आदेश कहां से आया?'

हिंदू पड़ोसी ने दिया प्लॉट

इस विवाद के बीच एक हिंदू ने अपना प्लॉट डेइंग को गिफ्ट कर दी। डेइंग के हिंदू पड़ोसी कुलदीप शर्मा ने उन्हें 5 मरला का प्लॉट गिफ्ट कर दिया। शर्मा ने कहा, 'मैं अपने भाई को कभी निराश नहीं करूंगा। जो भी हो, उनका घर दोबारा बनाऊंगा। उन्होंने 3 मरला पर घर तोड़ा, मैं 5 मरला का प्लॉट दे रहा हूं।'

 

यह भी पढ़ें: कभी कर्नाटक, कभी राजस्थान, कांग्रेस पर कैसे भारी पड़ती है कलह?

 

शर्मा ने सीएम पर निशाना साधा, 'अगर अब्दुल्ला ऐसी तोड़फोड़ रोक नहीं सकते, तो कुर्सी पर रहने का क्या फायदा?' हाल ही में विधानसभा में सरकार ने बताया कि जम्मू में जेडीए की 16,212 कनाल और 2 मरला जमीन पर कब्जे हैं। जम्मू म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की भी 8 कनाल और 16 मरला जमीन पर चाठा में अतिक्रमण हो रखा है।

Related Topic:#Jammu Kashmir News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap