logo

ट्रेंडिंग:

सेप्टिक टैंक से मिली पत्रकार की लाश, कांग्रेस ने पूछे सवाल

छत्तीगढ़ में पत्रकार की मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और मीडिया दोनों पर सवाल उठाए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि दोषी को बख्शेंगे नहीं।

Mukesh Chandrakar : X : @INCIndia

मुकेश चंद्राकर । फोटोः एक्स/ @INCIndia

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कथित हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुकेश 1 जनवरी की शाम से ही लापता थे। उनकी लाश सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से मिली है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के साथ मुकेश का पहले भी विवाद हुआ था।

 

मुकेश का बस्तर जंक्शन के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते थे जिसके करीब 1 लाख 59 हजार सब्सक्राइबर्स थे। इसके पहले उन्होंने कई मीडिया हाउस के लिए फ्रीलांस रिपोर्टर के रूप में काम किया था।

भाई ने लिखाई थी FIR

उनके भाई ने गुरुवार को उनके गायब होने की एफआईआर लिखाई थी। इसके बाद बीजापुर पुलिस ने मुकेश को खोजने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी। जांच के दौरान पता चला कि उनकी एक न्यूज रिपोर्ट की वजह से एक ठेकेदार उनसे काफी गुस्से में था।

 

फिर पुलिस ने ठेकेदार के यहां तलाशी ली तो पुलिस को सेप्टिक टैंक में एक लाश मिली। पुलिस का कहना है कि हालांकि, ठेकेदार मामले में मुख्य अभियुक्त है लेकिन इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि इस क्राइम में उनकी कोई भूमिका है कि नहीं।

सीएम बोले-बक्शेंगे नहीं

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है और इसके लिए आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।'

 

आईझी बस्तर बोले- की जा रही छानबीन

आईझी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, 'पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी। आज उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।'

 

कांग्रेस बोली- मीडिया नहीं पूछ रही सवाल

वहीं कांग्रेस ने इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, इसके बाद सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था। 

 

 

कांग्रेस ने लिखा कि बीजेपी के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा, 'इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में 'सब चंगा सी' मोड ऑन है।'

 

Related Topic:#Chhattisgarh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap