logo

ट्रेंडिंग:

बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, आखिर मामला क्या है?

बठिंडा की कोर्ट ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को मानहानि मामले में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा था।

kangana ranaut bathinda court

बटिंडा कोर्ट में कंगना रनौत। Photo Credit- Social Media

बठिंडा, पंजाब। हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश हुईं, इस दौरान पुलिस ने भरी सुरक्षा के प्रबंध किए थे। कोर्ट ने पहले भी उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं। हालांकि, कोर्ट की सख्ती के बाद वह सोमवार को बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं।

 

कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। इससे पहले कंगना के वकील ने कोर्ट से पहले पेशी की तारीख बढ़ाने की मांग की, मगर कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और आदेश दिया कि मामले की अगली सुनवाई में कंगना को बठिंडा कोर्ट में पेश होना ही पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें: कभी शायरी, कभी सख्त तेवर, निराला है DGP ओपी सिंह का अंदाज

महिंदर कौर ने क्या कहा?

यह मामला उस समय का है जब अभिनेत्री कंगना ने 81 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया था। बठिंडा निवासी 85 साल की महिंदर कौर ने कहा कि मैंने किसानों के अधिकार के लिए आवाज उठाई थी, मुझे अपमानित किया गया। अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।

 

महिंदर कौर ने कहा कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ अपमानजनक शब्द लिखे थे। लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें पेशी के लिए तलब किया है, यह फैसला न्यायिक है और मुझे विश्वास है कि इंसाफ जरूर मिलेगा।

आरोप क्या हैं?

आरोप है कि कंगना को खुद इस बात का एहसास नहीं था कि जिन किसानों की वह आलोचना कर रही हैं, उनमें कई महिलाएं भी थीं। उन्होंने ट्वीट किया था कि जो महिला किसान तस्वीर में दिखाई दे रही हैं, वह वही महिला हैं जो शाहीन बाग आंदोलन में भी नजर आई थीं।

 

 

 

 

उस ट्वीट के बाद देशभर में किसान संगठनों और महिला संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। पंजाब के बठिंडा जिले में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि कंगना ने किसान आंदोलन को गलत ढंग से प्रस्तुत किया।

कंगना ने क्या कहा?

वहीं, कंगना ने इस दौरान कहा कि उनके 2021 के ट्वीट को लेकर गलतफहमी पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि उनके लिए हर माता सम्माननीय है। बता दें कि कंगना ने ट्वीट निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के किसान विरोध-प्रदर्शन के दौरान की थी।

 

यह भी पढ़ें: पहले लिव-इन में रही... बाद में लड़की ने एक्स BF के साथ मिलकर प्रेमी को मार डाला

 

उन्होंने बाद कहा कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा, 'महिंदर कौर जी के परिवार के साथ जो भी गलतफहमी हुई, मैंने ‘माता जी’ को उनके पति को संदेश दिया कि किस तरह वह गलतफहमी का शिकार हुई हैं' महिंदर कौर कोर्ट में मौजूद नहीं थीं, लेकिन उनके पति मौजूद थे।

 

रनौत ने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी... हर माता, चाहे वह पंजाब से हो या हिमाचल से, मेरे लिए सम्माननीय है।' रनौत से जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे जानबूझकर या अनजाने में गलती हुई,तो इसके जवाब में सांसद ने कहा कि यदि मामले को ठीक से देखा जाए तो उनकी ओर से ऐसा कुछ नहीं है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap