logo

ट्रेंडिंग:

कानपुरः 5 मंजिला इमारत में लगी आग, पति-पत्नी और 3 बेटियां जिंदा जलीं

कानपुर में एक इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग 5 मंजिला इमारत में लग गई थी।

kanpur fire

इसी इमारत में लग गई थी आग। (Photo Credit: Social Media)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पांच मंजिला एक इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। 


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह दुर्घटना कानपुर के चमनगंज के प्रेम नगर इलाके में स्थित एक 5 मंजिला इमारत में हुई। इस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्ट्री है। 

 


पुलिस ने बताया कि इस इमारत की चौथी मंजिल पर मोहम्मद दानिश अपने परिवार के साथ रहते थे। इस दुर्घटना में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन सबा और तीन बेटियों- सारा, सिमरा और इनाया की मौत हो गई है। 


बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने रविवार रात को इमारत से बड़ी लपटें और काला धुआं निकलता देखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। सीसमऊ के एसीपी मंजय सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने की जांच शुरू हो गई है।

 


इस दुर्घटना में मारे गए परिवार के एक सदस्य ने दावा किया है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से आग लग गई थी। यह दुर्घटना रविवार रात 8.30 से 8.45 बजे के बीच हुई थी।


पुलिस ने भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया है। एसीपी मंजय सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण कुछ गैस सिलेंडर में भी धमाका हुआ, जिससे स्थिति और खराब हो गई।


कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास के बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया है।

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap