उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पांच मंजिला एक इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह दुर्घटना कानपुर के चमनगंज के प्रेम नगर इलाके में स्थित एक 5 मंजिला इमारत में हुई। इस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्ट्री है।
पुलिस ने बताया कि इस इमारत की चौथी मंजिल पर मोहम्मद दानिश अपने परिवार के साथ रहते थे। इस दुर्घटना में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन सबा और तीन बेटियों- सारा, सिमरा और इनाया की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने रविवार रात को इमारत से बड़ी लपटें और काला धुआं निकलता देखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। सीसमऊ के एसीपी मंजय सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने की जांच शुरू हो गई है।
इस दुर्घटना में मारे गए परिवार के एक सदस्य ने दावा किया है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से आग लग गई थी। यह दुर्घटना रविवार रात 8.30 से 8.45 बजे के बीच हुई थी।
पुलिस ने भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया है। एसीपी मंजय सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण कुछ गैस सिलेंडर में भी धमाका हुआ, जिससे स्थिति और खराब हो गई।
कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास के बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया है।