बड़े प्रदर्शन की तैयारी में करणी सेना, आगरा पुलिस ने मंगवाए 1000 डंडे
करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदर्शन को लेकर आगरा पुलिस ने तैयारियां कर ली है।

आगरा पुलिस। Photo Credit (@agrapolice)
12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती है। इस मौके पर करणी सेना आगरा में बड़ी जनसभा करने जा रही है। इसको लेकर आगरा प्रशासन सतर्क हो गया है और पुलिस ने पहले से ही किसी भी तरह की हिंसक स्थिति से निपटने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की है। आगरा पुलिस ने हिंसा से निपटने के लिए 1000 से ज्यादा डंडे और हेलमेट मंगवाए हैं।
दरअसल, करणी सेना इतनी बड़ी जनसभा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ करने जा रही है। बीते दिनों सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आगरा में उनके घर के बाहर करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस दौरान आगरा शहर रण क्षेत्र बन गया था। इस दौरान करणी सेना ने पुलिस से भिड़ गई थी।
यह भी पढ़ें: एग्जाम में नकल करते पकड़ा, छात्र ने टीचर का लोहे की रॉड से सिर फोड़ा
सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करेगी करणी सेना
अब एक बार फिर से करणी सेना आगरा में सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। पिछली बार की हिंसा को देखते हुए आगरा पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने डंडे और बैटमेट के साथ में दंगा रिहर्सल भी किया है। पुलिस ने इसको लेकर एक्स पर फोटो और वीडियो भी शेयर किया है। रिहर्सल के दौरान आगरा के स्पेशल कमिश्नर भी मौजूद रहे।
पुलिस जवानों को दी गई ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर इन डंडों और हेलमेट को मंगवाया गया है। रिहर्सल करके इनकी गुणवत्ता की जांच की गई है। रिहर्सल में टेस्ट करने के बाद इन्हें आगरा जिले के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल भी की, जिसमें अधिकारियों और जवानों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई।
#PoliceCommissionerateAgra
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 10, 2025
कमिश्नरेट आगरा में उग्र विरोध प्रदर्शन या कानून व्यवस्था को भंग करने वाली परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने हेतु #AgraPolice द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया#UPPolice #MockDrill #RiotControl https://t.co/LzbdFId6tH pic.twitter.com/3bqKx6zK2i
डीसीपी और एसीपी इलाकों की तर रहे गश्त
पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अपनी गाड़ियों पर लोहे की जालियां भी लगाई हैं, ताकि किसी भी पथराव या हमले की स्थिति से निपटा जा सके। वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। डीसीपी, डीसीपी क्राइम और एसीपी स्तर के अधिकारी अपनी फोर्स को नेतृत्व करते हुए संवेदनशील इलाकों की गश्त कर रहे हैं।
.@CPAgra_के निर्देशन में जुम्मे की नमाज़ के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु #AddDCP_Crime व #ACP_Sadar द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ थाना मंटोला क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ लगातार फ्लैग मार्च कर रखी जा रही है सतर्क दृष्टि।#UPPolice pic.twitter.com/nw9uEvmnEj
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 11, 2025
हर चुनौती के लिए तैयार है आगरा पुलिस
साथ ही कमिश्नरेट आगरा में उग्र विरोध प्रदर्शन या कानून व्यवस्था को भंग करने वाली परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए पुलिस ने दंगा नियंत्रण उपकरणों एवं ड्रोन कैमरों के जरिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया है। इसकी जानकारी आगरा पुलिस ने खुद दी है। इस दौरान पुलिस ने कहा, 'ड्रोन से निगरानी, तकनीक से तत्परता—हर चुनौती के लिए तैयार हैं।' कुल मिलाकर आगरा पुलिस का करणी सेना को संदेश साफ है कि अगर किसी भी तरह की हिंसा होती है तो पुलिस उसका जवाब अपने तरीके से देगी।
प्रदर्शन को राजा भैया का समर्थन
बता दें कि विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया ने सपा सांसद सुमन के खिलाफ होने वाले करणी सेना के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। जनसत्ता दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शनिवार को आगरा पहुंचने को कहा गया है।
करणी सेना की क्या हैं मांगें?
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने पुलिस को संदेश दिया है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगला कदम वे खुद उठाएंगे। उनकी पांच प्रमुख मांगें हैं, जो इस प्रकार हैं....
सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए।
रामजीलाल सुमन के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
करणी सेना कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए जाएं।
सांसद और उनके बेटे की संपत्तियों की जांच कराई जाए।
सांसद सुमन को समाजवादी पार्टी से निकाला जाए।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap