logo

ट्रेंडिंग:

एग्जाम में नकल करते पकड़ा, छात्र ने टीचर का लोहे की रॉड से सिर फोड़ा

पुलिस के मुताबिक, शिक्षक वेणुगोपाल के ऊपर स्कूल की घंटी बजाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रॉड से हमला किया गया है।

hyderabad government school

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हैदराबाद के बेगमपेट इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र ने स्कूल परिसर में ही शिक्षक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दरअसल, छात्र अपने फाइलन एग्जाम के लिए परीक्षा दे रहा था लेकिन टीचर ने छात्र को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ लिया था, जिससे छात्र नाराज था।

 

टीचर पर हमला करने की घटना से कक्षा में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी बेगमपेट पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, बेगमपेट के बांदीमेट में सरकारी हाई स्कूल के एक शिक्षक ने शिकायत दी थी। शिक्षक ने बताया कि कक्षा 7 के एक छात्र ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया है।

 

स्कूल की घंटी बजाने वाली रॉड से हमला 

 

इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक का नाम वेणुगोपाल है। वेणुगोपाल के ऊपर स्कूल की घंटी बजाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रॉड से हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के सिर में मामूली चोट आई है और वे खतरे से बाहर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्र पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें: बलि देने जा रहे 4 लोगों की हादसे में मौत, बलि वाला बकरा बच गयाaaaaaaaa

 

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

 

वहीं,स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि घटना बुधवार को हुई। छात्र ने परीक्षा के बाद वेणुगोपाल पर हमला किया। प्रिंसिपल ने कहा कि शिक्षक अन्य लोगों के साथ मामले को सुलझाने के लिए पुलिस से बात कर रहे हैं।

 

परिवार ने शिक्षक से माफी मांगी

 

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने लड़के को नकल करते हुए पकड़ लिया था और उसे अन्य छात्रों से अलग करके दूसरी जगह पर बैठा दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद, छात्र ने शिक्षक पर हमला किया। घटना के बाद, लड़के के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने शिक्षक से मुलाकात की और छात्र के व्यवहार के लिए माफी मांगी है।

 

बातचीत के बाद सामने आया है कि शिक्षक पुलिस में दी गई शिकायत को वापस लेने के लिए सहमत हो गया है। छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap