समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन, मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा पर बयान देकर विवादों में फंस गए हैं। उनके उपर करणी सेना का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में रामजीलाल सुमन के घर पहुंचकर बुधवार को बवाल काट दिया।
सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस के बाद भिड़ंत हो गई, जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए।
घर के भारी पुलिस फोर्स तैनात
विवाद को देखते हुए सांसद रामजी लाल सुमनस के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। जब करणी सेना की भीड़ सांसद के घर में घुसने की कोशिश कर रही थी तो उनकी पुलिस से बहस हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सुमन के घर के बाहर के हालात को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात है। हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में पा लिया है। दरअसल, भोपाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: 'सत्ता रहे चाहे जाए, वक्फ बिल मंजूर नहीं,' धरने पर बैठे तेजस्वी यादव
करणी सेना ने इनाम का ऐलान किया था
इसके साथ करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ इनाम का ऐलान किया था। करणी सेना ने घोषणा की थी कि सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
रामजी लाल ने क्या कहा था?
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक 'गद्दार' थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही बाबर को भारत लाए थे।
उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं ये जानना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श तो मानता नहीं है। बाबर को आखिर लाया कौन था। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो और हिंदुस्तान में ये तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं।'