logo

ट्रेंडिंग:

केरल में 120 फीट ऊंचाई हवा में लटके रहे टूरिस्ट, डाइनिंग के दौरान हुई घटना

केरल के इडुक्की जिले में एडवेंचर टूरिज़म के दौरान यह घटना हुई। डाइनिंग के लिए क्रेन के जरिए ऊपर ले जाया जाता था।

representational image। Photo Credit: Video Grab

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: Video Grab

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल के इडुक्की जिले के अनचल में एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग फेसिलिटी में हादसा हो गया। शुक्रवार को क्रेन में तकनीकी खराबी के कारण कई टूरिस्ट करीब 120 फीट ऊपर हवा में लटक गए। वे डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक वहां फंसे रहे।

 

यह हादसा मुन्नार के पास हुआ। यहां स्काई डाइनिंग प्लेटफॉर्म है जो कि एडवेंचर टूरिज़म का हिस्सा है। कुछ महीने पहले शुरू हुई यह फेसिलिटी 16 लोगों को एक साथ ऊपर ले जाती है। यहां से टूरिस्ट आधे घंटे तक घाटी के शानदार नजारे देखते हुए खाना खाते हैं। लेकिन शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नीचे नहीं उतर सका। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेन के फ्यूज में खराबी आ गई थी।

 

यह भी पढ़ेंः पंजाब रोडवेज और PRTC कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, आग में SHO झुलसे

रेस्क्यू टीम पहुंची

इस घटना की वजह से टूरिस्ट काफी डर गए थे, लेकिन रेस्क्यू टीम ने तुरंत मदद शुरू कर दी। मुन्नार से फायर ब्रिगेड और सिक्योरिटी कर्मी पहुंचे। वे रस्सियों की मदद से एक-एक करके लोगों को नीचे उतारने लगे। इंजीनियर सिस्टम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी टूरिस्ट और स्टाफ को सुरक्षित जमीन पर उतारने का काम जारी है।

 

 

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नई फेसिलिटी टूरिस्टों को बहुत पसंद आ रही थी, लेकिन अब सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, कोई हताहत नहीं हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने की उम्मीद है।

 

Related Topic:#Kerala News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap