logo

ट्रेंडिंग:

तिरुवनंतपुरम उपचुनाव में UDF को मिली जीत, नगर निगम में बहुमत से पीछे हुई BJP

केरल में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की हार हुई है। इसके बाद बहुमत के आंकड़े से थोड़ी पीछे रह गई है। अब उसे निर्दलीय पार्षद पर निर्भर होना पड़ेगा।

news image

अमित शाह । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पहली बार जीत का स्वाद मिलने के बाद अब एक बड़ा झटका लगा है। पिछले महीने हुए स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने यहां पहली बार सरकार बनाई थी, लेकिन मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों ने उसकी खुशी पर पानी फेर दिया।

 

विझिंजम वार्ड में हुए इस महत्वपूर्ण उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार केएच सुधीर खान ने जीत हासिल की। उन्होंने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार एन नौशाद को सिर्फ 83 वोटों से हराया। सुधीर खान को 2,902 वोट मिले, जबकि नौशाद को 2,819 वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार सर्वशक्तिपुरम बिनू तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 2,437 वोट मिले। यह चुनाव सोमवार को हुआ था।

 

यह भी पढे़ंः केरल के 'हिंदूवादी नेता' वेल्लापल्ली नतेसन के लिए LDF में क्यों हो रहा टकराव?

उम्मीदवार की हुई थी मौत

यह उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि चुनाव के पहले एक निर्दलीय उम्मीदवार की मौत हो गई थी। अब नगर निगम में कुल 101 सदस्य हैं। किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 51 सीटों पर जीत हासिल होना चाहिए। बीजेपी के पास अभी 50 पार्षद हैं। इसलिए उन्हें बहुमत के लिए एक निर्दलीय पार्षद पी राधाकृष्णन के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

 

यूडीएफ की इस जीत से उनकी संख्या 19 से बढ़कर 20 हो गई है। यह 2020 के चुनावों से दोगुनी सीटें हैं। वहीं, एलडीएफ की संख्या 29 पर ही बनी हुई है। यह नतीजा बीजेपी और एलडीएफ (सीपीआईएम के नेतृत्व में) दोनों के लिए निराशाजनक रहा है।

 

यह भी पढे़ंः केरल के मलयालम बिल पर कर्नाटक को आपत्ति क्यों? दो राज्यों की तकरार की पूरी कहानी

दो अन्य वार्ड पर भी हुए उपचुनाव

राज्य के दो अन्य वार्डों में भी उपचुनाव हुए थे। उनमें से एक एर्नाकुलम जिले के पंपाकुड़ा पंचायत के ओनक्कूर वार्ड में सीपीआईएम (एलडीएफ) के उम्मीदवार सीबी राजीव ने कांग्रेस के जोस को 221 वोटों से हराया। दूसरा मलप्पुरम जिले के मूथेडम पंचायत के पयिम्पदम वॉर्ड में यूडीएफ की उम्मीदवार के सुबैदा ने निर्दलीय उम्मीदवार सेबिना टीचर को 222 वोटों से हराया।

Related Topic:#Kerala News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap