logo

ट्रेंडिंग:

मूवी टिकट की तरह घर बैठे बुक कर सकते हैं शराब, दिल्ली सरकार जल्द लॉन्च करेगी ऐप

दिल्ली में अब शराब खरीदना और भी आसान बन सकता है, दिल्ली सरकार शराब खरीदने के लिए ऐप लॉन्च करने की नई नीति लाने वाली है। ग्राहक ऐप के जरिए घर बैठे अपनी पसंदीदा शराब बुक कर सकते हैं।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में शराब खरीदने की व्यवस्था जल्द ही पूरी तरह बदल सकती है। राजधानी सरकार एक नई आबकारी नीति लाने की तैयारी में है, जिसके तहत लोगों को मोबाइल ऐप के जरिए अपनी पसंदीदा शराब की प्री-बुकिंग की सुविधा मिल सकती है। इस प्रस्तावित व्यवस्था से न सिर्फ ग्राहकों को राहत मिलेगी, बल्कि शराब बिक्री प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है। इस नियम के आने के बाद शराब खरीदने के नियमों और प्रक्रियाओं में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

नई नीति का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता वाली एक समिति को दी गई है। यह समिति नई एक्साइज पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर रही है। खबर है कि इस ड्राफ्ट को जनवरी 2026 तक जनता की राय जानने के लिए सार्वजनिक किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: कर्क राशि वालों का साल 2026 कैसा रहेगा, क्या-क्या होंगे बढ़े बदलाव, समझें सबकुछ

क्या होंगे नियम

ड्राफ्ट पॉलिसी में यह प्रावधान रखा गया है कि ग्राहक अपनी पसंद के ब्रांड की शराब को पहले से बुक कर सकेंगे। फिलहाल दिल्ली में 700 से ज्यादा शराब की दुकानें हैं, जिन्हें चार सरकारी एजेंसियां संचालित करती हैं। नई योजना के तहत रिहायशी इलाकों में दुकानों की संख्या घटाने और एक ही जगह ज्यादा दुकानों के जमाव को रोकने पर भी विचार किया जा रहा है।

ऐप के जरिए कैसे बुक कर सकते हैं शराब

ऐप के जरिए ग्राहक यह देख पाएंगे कि उनके आसपास के स्टोर में कौन-सा ब्रांड उपलब्ध है। अगर मनपसंद ब्रांड स्टॉक में नहीं है, तो उसे पहले से बुक करने का ऑप्शन मिलेगा। बताया जा रहा है कि दुकानदार प्री-बुक किए गए ऑर्डर के लिए तय समय तक इंतजार करेंगे। अगर ग्राहक समय पर नहीं पहुंचता, तो दुकान को वह शराब किसी और को बेचने की छूट होगी।

 

यह भी पढ़ें:  साल 2026 आपके लिए कैसा रहेगा? Google Gemini ने बताया 12 राशियों का राशिफल

 

यह भी चर्चा में है कि प्री-बुकिंग पर कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाए या नहीं, इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा, सभी दुकानों को ऐप पर अपने स्टॉक की जानकारी नियमित रूप से अपडेट करनी होगी। इससे सरकार को यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन-से ब्रांड ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और किनकी मांग ज्यादा है।

ग्राहक कर सकेंगे शिकायत

इस ऐप में ग्राहकों की शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी होगी। साथ ही दुकानों के जरिए किसी खास ब्रांड को जबरन बेचने या प्रमोट करने पर रोक लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। फिलहाल नई नीति लागू न होने तक मौजूदा आबकारी नीति को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap