बीते कुछ दिनों से पत्नियों के पति को मारने की खबरें सुर्खियों में हैं। इनमें भी मेरठ की मुस्कान, इंदौर की सोनम और औरैया की प्रगति के मामले काफी चर्चा में रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक व्यक्ति ने एक ऐसा काम किया जिससे उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। कानपुर देहात के एक व्यक्ति को जब पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है तो उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह व्यक्ति पिछले 15 सालों से अपनी पत्नी के साथ रह रहा था लेकिन अब पत्नी अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। महिला के पति ने अपने सामने ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। इस बीच एक दिन महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को पीटा नहीं बल्कि पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पति ने अपनी पत्नी की शादी होते हुए चुपचाप अपनी आंखों से देखी। इसके बाद पत्नी ने भी अपने पति के साथ कोई संबंध न रखने का समझौता किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से 2 की मौत, 20 के बहने की आशंका, रेस्क्यू जारी
15 साल पहले हुई थी शादी
भग्गा निवादा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जयचंद और प्रतिनिधि मोनी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा भीतरगांव निवासी योगेश तिवारी और सोनी द्विवेदी की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा भी है। शादी के बाद महिला के प्रेम संबंध विकास नाम के एक व्यक्ति के साथ बन गए। वह कई बार महिला से मिलने गांव में आता था। अपनी बहू से परेशान योगेश के माता-पिता गांव छोड़कर रनियां में रहने लगे थे। पति पत्नी के बीच भी झगड़े होते रहते थे।
मायके से प्रेमी के साथ लौटी पत्नी
सोनी अपने पति को छोड़कर कुछ दिन पहले ही घर से काफी सामान लेकर अपने मायके चली गई थी। सोमवार को जब वह अपने ससुराल लौटी तो उसका प्रेमी भी उसके साथ आया। योगेश ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ने की कई बार कोशिश की थी लेकिन कभी सफल नहीं हुआ था। इस बार पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही घर पर आ गई तो योगेश ने पुलिस और ग्रामीणों को बुलाया। उसने गांव के मंदिर में सब की मौजूदगी में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। शादी के बाद सोनी ने समझौता लिखकर दिया कि अब योगेश के साथ उसका कोई संबंध नहीं है। इस शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-- 'डेथ सर्टिफिकेट, टिकट रिफंड', विदेशियों को लूट रहा था, हुआ गिरफ्तार
क्या बोला पति?
योगेश तिवारी ने बताया कि उसकी पत्नी के विकास के साथ अवैध संबंध थे। योगेश ने कहा, 'जब वह मायके से आई तो उसका प्रेमी भी उसके साथ था। जब मैंने पूछा यह कौन है तो उसने कहा मेरा पति है। जब मैंने उसे मेरे घर से जाने के लिए कहा तो उसने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद वह वहां से चली गई। हमारी शादी 2010 में हुई थी और 11 साल का एक बेटा भी है। हमने डर की वजह से कभी विरोध नहीं किया। उसने हमारे मां-बाप को परेशान किया। हमको धमकी देती थी कि तुमको जान से मरवा देंगे, तुम्हारे मां-बाप को मरवा देंगे। बहुत परेशान करती थी इसलिए हम डरते थे।'