logo

कन्नौज: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, 6 मरे, 40 से ज्यादा घायल

यूपी के कन्नौज जिले में हुए इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। एक तेज रफ्तार बस, ट्रक से भिड़ गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ है।

Kannauj

बस एक ट्रक से जाकर भिड़ गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सकरावा थाने इलाके में हुए इस हादसे में सवारियों से लदी हुई एक बस खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा है।

 

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तब यह हादसा हुआ है। यह डबल डेकर बस थी, तेज टक्कर की वजह से डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी इसी रास्ते से गुजर रहे थे, उन्होंने घायलों से उनका हाल जाना है और कहा है घायलों का इलाज ही प्राथमिकता है।

हादसे में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज तीर्वा और सैफई रेफर कर दिया गया है। मरीजों का इलाज जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। हादसे के बारे में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

कैसे हुआ है हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस पूरी तरह से भरी हुई थी। अचानक बस किसी चीज से टकरा गई। किसी का ध्यान उस तरफ नहीं था। डबल डेकर बस का दरवाजा आगे से बंद था तो कुछ नजर भी नहीं आया। ज्यादातर लोग यह समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। जो लोग बच भी गए हैं उन्हें गंभीर चोटें आई है। बस में करीब 100 से ज्यादा लोग सवार थे। कई लोग बस के नीचे दब गए थे। 

यह खबर अपडेट की जा रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।  

Related Topic:#Road Accident

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap