उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने नकली आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। 36 साल का यह शख्स सालों से सरकारी सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाकर न सिर्फ हाई सिक्योरिटी मीटिंग्स और सरकारी कार्यक्रमों में घुसपैठ करता था, बल्कि कारोबारियों को भी लाखों का चूना लगा चुका है। पुलिस के मुताबिक, सौरभ त्रिपाठी ऐसे ही कई राज्यों में फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करता था। पुलिस ने बुधवार को रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था।
आरोपी के पास से पुलिस ने छह लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं, जिनमें रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी महंगी कारें शामिल हैं। यही नहीं, उसके पास से कई फर्जी पास और पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को कैबिनेट स्पेशल सेक्रेटरी बताता था और बॉडीगार्ड्स के साथ कार्यक्रमों में पहुंचकर अफसरों जैसा रौब जमाता था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः क्या पीएम की मां पर दिया गया बयान बिहार में राहुल पर भारी पड़ जाएगा?
इन राज्यों में कर चुका है ठगी
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी बिहार, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी लोगों के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों के साथ तस्वीरें डालकर वह खुद को प्रभावशाली अफसर साबित करता था, जिससे कोई उसकी असलियत पर शक न करे। फिलहाल पुलिस उसके ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी बॉडीगार्ड्स के साथ किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर अफसरों जैसा रौब जमाता था। उसके पास नकली पुलिस वर्दी में सिक्योरिटी गार्ड भी रहते थे।
यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, दोबारा रेप हुआ, अधिकारी पर FIR दर्ज
किराए के घरों से बनाता था रुतबा
पुलिस जांच में पता चला कि उसके पास मऊ में तीन मकान, नोएडा में एक फ्लैट और लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में एक आलीशान अपार्टमेंट था। इनमें से सभी किराए पर लिए गए थे, जिससे वह अपनी हैसियत का दिखावा कर सके। उसके कॉलेज के दोस्तों ने बताया कि गाजियाबाद में 2006 से 2009 तक उसने बीसीए की पढ़ाई की थी। पढ़ाई में एवरेज होने के बावजूद वह हमेशा महंगे फोन और बाइक चलाता था। दोस्तों का कहना है कि सोशल मीडिया पर जब उसने खुद को आईएएस बताना शुरू किया तो सब हैरान रह गए।