logo

ट्रेंडिंग:

मंदिरों में लगाए पोस्टर; जींस-टॉप, स्कर्ट पहनें तो बाहर से करें दर्शन

मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब 40 मंदिरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें मिनी स्कर्ट, जींस-टॉप वगैरह न पहनकर आने की अपील की गई है।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

जबलपुर शहर के कम से कम 40 मंदिरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है, 'अगर आप मिनीस्कर्ट, जींस-टॉप या वेस्टर्न कपड़े पहने हैं, तो कृपया मंदिर में दर्शन बाहर से करें।' ये पोस्टर एक दक्षिणपंथी संगठन ने लगाए हैं, जो महिलाओं और युवा लड़कियों से मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनने की अपील कर रहे हैं। इन पोस्टरों ने शहर में बहस छेड़ दी है।

 

महिला अधिकार कार्यकर्ता और वकील रंजना कुरारिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे कपड़े चुनने का अधिकार हमारा है। हम साड़ी, सलवार-कुर्ता या जो भी हमें आरामदायक लगे, पहन सकते हैं। यह तय करना हमारा हक है, और कोई हमें यह नहीं बता सकता कि क्या पहनें और न ही कोई हमसे अनुरोध कर सकता है कि हम क्या पहनें? भगवान सबके लिए हैं, चाहे महिला हो या पुरुष। ऐसे पोस्टर देखकर मंदिर आने वाली महिलाओं को ठेस पहुंचेगी।'

 

यह भी पढ़ेंः मंदिर में 2 रुपये मिले, 55 साल बाद 10 हजार लौटाए; शख्स ने वजह बताई

 

उन्होंने भारतीय संस्कृति की अवधारणा पर भी सवाल उठाया और कहा, 'भारतीय संस्कृति क्या है? अगर हम इतिहास देखें, तो पहले यहां सिले हुए कपड़े भी नहीं पहने जाते थे — वे विदेशों से आए।'

‘बाहर से करें दर्शन’

पोस्टर में अनुरोध किया गया है कि मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनें। जो लोग छोटे कपड़े, हाफ-पैंट, बरमूडा, मिनीस्कर्ट या नाइट सूट पहने हैं, उन्हें मंदिर का दर्शन बाहर से करने को कहा गया है। लड़कियों और महिलाओं से मंदिर में प्रवेश करते समय सिर ढकने का भी अनुरोध किया गया है। पोस्टर में यह भी कहा गया है कि इस मैसेज को गलत नहीं समझना चाहिए, क्योंकि भारतीय संस्कृति को बचाना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: देवशयनी एकादशी पर लें भगवान विष्णु के सभी स्वरूपों के नाम

30-40 मंदिरों में लगाए पोस्टर

इन पोस्टरों को महाकाल संघ इंटरनेशनल बजरंग दल ने जारी किया है। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि ये पोस्टर शहर के 30 से 40 प्रमुख मंदिरों में लगाए गए हैं और इन्हें और मंदिरों तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक गतिविधियों में महिलाओं की अहम भूमिका है और भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना उनके हाथ में है। उन्होंने महिलाओं से मंदिर जाते समय भारतीय परंपराओं के अनुसार कपड़े पहनने की अपील की। संगठन ने स्पष्ट किया कि ये पोस्टर केवल महिलाओं और लड़कियों से अनुरोध कर रहे हैं।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap