logo

ट्रेंडिंग:

महाकालेश्वर मंदिर में आलू मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को एक महिला का दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Mahakaleshwar Temple Ujjain

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर। फोटो- पीटीआई

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित मशहूर महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मंदिर के एक फूड सेंटर में आलू छीलने वाली मशीन में एक महिला का दुपट्टा फंस गया। मशीन में दुपट्टा फंसने से 30 साल की महिला की मौत हो गई।

महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र की एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार सुबह मंदिर के अन्न क्षेत्र में हुई। एसडीएम ने अन्न क्षेत्र में मौजूद महिलाओं के हवाले से बताया कि मृतक रजनी खत्री भोजनशाला में काम कर रही थी, तभी उसका दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया।

दुपट्टा महिला के गले में फंसा

लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि दुपट्टा महिला के गले में कस गया। दुपट्टा गले में कसने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसकी सांसें रूकने लगी। बाद में महिला को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है, और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बाद में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीएम के मुताबिक सरकार महिला के परिवार को वित्तीय सहायता देगी। बता दें कि अन्न क्षेत्र महाकालेश्वर मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। अन्न क्षेत्र में भगवान शिव के दर्शन करने आने वाले भक्तों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

हर रोज हजारों लोग खाना खाते हैं

अन्न क्षेत्र में मन्दिर में आने वाले भक्तों को कूपन के आधार पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था है। यहां दो आटोमैटिक चपाती मशीनें हैं। हर रोज यहां 11 बजे से रात 9 बजे के बीच हजारों लोग भोजन प्रसादी खाते हैं। मन्दिर परिसर में समिति भक्तों को निःशुल्क कूपन देती है जो काउन्टर से जाकर भोजन लेते हैं। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap