दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 को दिव्य भव्य और नव्य बनाने की दिशा में अग्नि शमन विभाग भी हाइटेक इक्विपमेंट, क्विक रिस्पॉन्स जीरो फायर कंसेप्ट के साथ अलर्ट मोड पर तैनात हो चुका है। फायर मेन आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से लैस फायर इक्विपमेंट के साथ महाकुंभ 2025 में नव्यता की मिसाल बन रहे हैं। महाकुंभ नगर के कुल 25 सेक्टर में 56 फायर स्टेशन थाना और 26 पुलिस चौकी के साथ ही जीरो फायर थीम पर काम कर रहे हैं।
महाकुंभ में अग्नि शमन विभाग में तैनात अमन शर्मा,डिप्टी डायरेक्टर अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तर प्रदेश ने बताया कि विगत माघ मेला 2024 और कुंभ 2019 में हुई आग की दुर्घटनाओं को देखते हुए इस बार महाकुंभ 2025 फायर विभाग ने जागरूकता का एक बड़ा अभियान शुरू किया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में तैनात बड़ी संख्या में तैनात फायर फायरमैन और संबंधित अधिकारी कैंपों में जाकर कल्पवासियों, साधु-संतों, दर्शनार्थियों और पर्यटकों को आग से बचने के उपाय, आग बुझाने, सुरक्षा के तरीकों और त्वरित सूचना के लिए जारी हेल्प लाइन नंबर बता रहे हैं। मेला क्षेत्र के कल्पवासियों साधु-संतों के टेंट तक पहुंचाने उन्हें आग से बचाव के प्रति जागरूक करने की मुहिम चल रही है।
रोबोटिक फायर टेंडर
आग बुझाने के आधुनिकतम तरीके जो विदेशों में इस्तेमाल किए जाते हैं। उन आधुनिक फायरफाइटर मशीनों और उपकरणों को महाकुंभ 2025 में तैनात किया गया है। तीन रोबोटिक फायर टेंडर इस्तेमाल किए गए हैं। इनका वजन 20 से 25 किलोग्राम है इन्हें आसानी से ऐसी जगह पर ले जाया जा सकता है जहां दमकलकर्मी नहीं पहुंच सकते ये रोबोटिक फायर टेंडर धुएं के बीच में ही सीढ़ियों पर भी चढ़ने में सक्षम है। आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर का उपयोग किया जाएगा तो 35 मीटर की ऊंचाई तक पानी की बौछार कर सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बना 486 करोड़ का बंगला ED ने क्यों जब्त किया?
स्मोक एग्जास्टर, हैण्ड कंट्रोल ब्रांच, रिवाल्विंग ब्रांच डिवाइडिंग हेड, कलेक्टिंग हेड, बोल्ट कटर, इलेक्टिक गलप्स, ब्लैंकेट, बैटरी ऑपरेटेड हैड्रोलिक कटर, हरनेश, सर्चलाइट, फायर रेटारडेन्ट स्प्रे ,फायर हुक, ट्रॉली माउंटेड हाई प्रेशर पोर्टेबल एक्सटिंग्युसर एटीवी, फायर बुलेट, फोम टेंडर, एफक्यूआरवी,जैसे उपकरणों एवं वाहनों तैनात हैं।
पहली बार महाकुंभ 2025 में 200 विशेष रूप से प्रशिक्षित फायर कमांडो तैनात हैं। महाकुंभ में सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए इस विशेष बचाव समूह-एसटीआरजी का गठन किया गया है। यह समूह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तर्ज पर तैयार किया गया है। 200 फायर कमांडो को एनडीआरएफ और सीआईएसएफ हैदराबाद द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित 200 स्पेशल फायर कमांडो को 10-10 सदस्यों के 20 समूहों में विभाजित किया गया है, जो फायर बुलेट बाइक पर सवार होकर महाकुंभ के अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं।
फायर फाइटिंग रोबोट
फायर फाइटिंग रोबोट फायर फाइटिंग की फ्यूचरिस्टिक अप्रोच है। जिसका अति ज्वलनशील स्थान पर अग्नि दुर्घटना में होता है। अत्यधिक ताप युक्त स्थान पर आग बुझाने में सक्षम है क्योंकि इस रिमोट द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं इससे दुर्घटना में फंसे अग्निशमन कर्मियों ,घायलों को बाहर निकलने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बिगडे़गा मौसम, तेज आंधी के साथ बरसेंगे बादल
वहीं आल टैरेन व्हीकल फायर फाइटिंग नाम का चार पहिया वाहन है जोकि संकरे दुर्गम और रेतीले रास्तों पर तेजी से दौड़ने में सक्षम को पहली बार मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस पर तैनात फायरमैन तीन वॉटर मिस्ट बैक पैक युक्त सिस्टम से लैस होते हैं। आग बुझाने का यह नवीनतम कारगर उपाय है।
हेल्पलाइन नंबर 1920
अग्निशमन विभाग द्वारा 1920 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी कॉल कर आग की घटनाओं के बारे में सूचना दी जा सकती है। इस पर क्विक रिस्पॉन्स क्विक एक्शन लिया जाता है।
अग्निशमन विभाग की महाकुंभ 2025 में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस तैयारी को देखते हुए कहां जा सकता है कि भाग कुंभ 2025 में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वहीं महाकुंभ 2025 की दिव्यता भव्यता और नव्यता दुनिया भर में स्थापित करने में अहम भूमिका स्थापित करेगा।